
वेस्ट बंगाल में फिर ममता सरकार के आसार, बीजेपी को होगा बड़ा फायदा
“वेस्ट बंगाल ओपिनियन पोल”
जनपथ टुडे, 9 मार्च 2021, एबीपी सीएनएक्स के ओपिनियन पोल में ममता की पार्टी को 294 में से 154 से 164 सीटें मिलने का अनुमान है। इसके अलावा बीजेपी को 102 से 112 सीटें मिल सकती हैं। कांग्रेस और लेफ्ट के गठबंधन को 22 से 30 सीटों पर ही जीत मिलती दिख रही है।
एबीपी सीएनएक्स के ओपिनियन पोल (ABP CNX Opinion poll 2021) सर्वे में ममता बनर्जी एक बार फिर से पश्चिम बंगाल की सत्ता में वापसी करती दिख रही है ओपिनियन पोल के अनुसार पश्चिम बंगाल में ममता की पार्टी को 294 में से 154 से 164 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं इस चुनाव में एड़ी चोटी का जोर लगाने वाली बीजेपी भले ही सरकार न बना पा रही हो लेकिन उसकी सीटों में भारी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। ओपिनियन पोल के मुताबिक बीजेपी को 102 से 112 सीटें मिल सकती हैं
पश्चिम बंगाल में कांग्रेस और लेफ्ट के गठबंधन को 22 से 30 सीटों पर ही संतोष करना पड़ेगा। इसके अलावा 1 से 3 सीटें अन्य के खाते में भी जा सकती हैं। साल 2016 में टीएमसी को 221, बीजेपी को तीन और लेफ्ट कांग्रेस गठबंधन को 76 सीटें मिली थीं। यानी जहां ममता कि टीएमसी और लेफ्ट- कांग्रेस अलाइंस को इस चुनाव में बड़ा नुकसान हो सकता है, वहीं बीजेपी से राज्य में मजबूत विपक्ष के तौर पर उभर सकती है।
TMC को मिल सकता है 42% वोट
एबीपी न्यूज़ और सी एन एक्स के ओपिनियन पोल के मुताबिक बात करें वोट शेयर की तो टीएमसी को 42%, बीजेपी को 34%, कांग्रेस लेफ्ट गठबंधन को 19% और अन्य को 5% वोट मिल सकता है।
45% लोग बोले- भ्रष्टाचारियों को संरक्षण दे रही ममता
जब लोगों से पूछा गया कि क्या ममता बनर्जी भ्रष्टाचार के आरोपियों को संरक्षण दे रही हैं? तो 45.7% ने कहा कि हां, 35.3% ने कहा कि नहीं। 19% ने कहा कि नहीं कह सकते। क्या ‘कट मनी’ मुद्दा आपके वोट डालने के फैसले को प्रभावित करेगा? तो इस सवाल के जवाब में 45.20% ने कहा कि हां, 27.60% ने कहा नहीं। 27.20% ने कहा पता नहीं। मुख्यमंत्री के प्रदर्शन को लेकर 44.76% ने कहा कि बहुत संतुष्ट, 34.54% ने कहा कि कुछ हद तक संतुष्ट,19.47% ने कहा कि सन्तुष्ट नहीं हैं।
पीएम मोदी को लेकर यह बोले बंगाल के लोग
सर्वे में पीएम मोदी को लेकर भी सवाल पूछे गए। जब लोगों से पूछा गया कि आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रदर्शन से कितने संतुष्ट हैं? तो 41.09% ने कहा बहुत संतुष्ट, 28.92% ने कहा- कुछ हद तक संतुष्ट, 25.11% ने कहा कि संतुष्ट नहीं हैं।4.88% ने कहा कि पता नहीं।
2 मई को आएंगे पश्चिम बंगाल के नतीजे
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल की 294 विधानसभा सीटों पर 8 चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे। नतीजे 2 मई को घोषित किए जाएंगे। पिछले दो बार से राज्य में ममता बनर्जी की सरकार बनती आ रही है। पिछले विधानसभा चुनाव में टीएमसी ने बड़ी जीत दर्ज करते हुए 211 सीटों पर कब्जा जमाया था। पहले चरण के लिए 27 मार्च को वोटिंग होगी। आठवें और अंतिम चरण के लिए 29 अप्रैल को वोटिंग होगी।