
पी. नरहरि द्वारा एमसीयू के कुलपति का पदभार ग्रहण
जनपथ टुडे,भोपाल, अप्रैल 19, 2020, पी. नरहरि, सचिव, जनसम्पर्क ने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (एमसीयू) में कुलपति के पद का पदभार ग्रहण कर लिया है। विश्वविद्यालय में जन-संचार विभाग में कार्यरत प्रो. संजय द्विवेदी को विश्वविद्यालय का कुल सचिव बनाया गया है। प्रो. द्विवेदी के कार्यभार संभालने के बाद श्री दीपेन्द्र सिंह बघेल कुल सचिव के पद से मुक्त होंगे।
एनसीयू के कुलाधिसचिव (रेक्टर) श्री रमेशचन्द्र भण्डारी ने अपने पद से त्याग-पत्र दे दिया है। विश्वविद्यालय ने एडजंक्ट प्रोफेसर श्री अरुण कुमार त्रिपाठी एवं श्री विष्णु राजगड़िया की सेवाएँ समाप्त कर दी हैं। विश्वविद्यालय में शिक्षकों की आगामी आवश्यकता के आंकलन पर यह निर्णय लिया गया है।