करंजिया में सहायक यंत्री के साथ हुई अभद्रता के खिलाफ इंजीनियर्स ने खोला मोर्चा

Listen to this article

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर की कार्रवाई की मांग

अभय परस्ते के द्वारा अभद्रता करने एवं हरिजन, आदिवासी एक्ट लगाने की धमकी देने की शिकायत

अभय परस्ते

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 12 अप्रैल 2022, करंजिया जनपद में पदस्थ सहायक यंत्री डी एन सिंह एवं सहायक अभियंताओं के साथ ग्राम जुगदेई के अभय परस्ते द्वारा अभद्रता, गाली गलौज करने तथा आदिवासी हरिजन एक्ट में फंसाने की धमकी देने के खिलाफ पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के इंजीनियर, अधिकारी एवं कर्मचारी तथा अभियंताओ ने जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को शिकायत सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की है।

जिला कलेक्टर को सौपें शिकायत पत्र में अभियंताओं ने बताया कि दिनांक 11/04/2022 को ग्राम पंचायत चकमी में सहायक यंत्री जनपद पंचायत करंजिया डी.एन सिंह एवं उपयंत्री राजेश उमरिया एवं विजेन्द्र सारीवान जो कि ग्राम पंचायत में चल रहे निर्माण कार्यों का निरक्षण कर रहे थे उसी समय अभय सिंह परस्ते जो कि ग्राम पंचायत जुगदेई का निवासी है इनके द्वारा षडयंत्रपूर्वक ग्राम पंचायत चकमी पहुंचकर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए उनके द्वारा कराये गये कार्यो का जबरन भुगतान कराने हेतू दबाव बनाकर, शराब के नशे मे डी.एन. सिह सहायक यंत्री जनपद पंचायत करजिया के साथ गाली-गलौच एवं हाथा पाई की गई। हरिजन, आदिवासी एक्ट लगाने की धमकी दी गई है।


इसी प्रकार पूर्व में भी दिनांक 25.03.2022 को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत करजिया कार्यालय में सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायको की समीक्षा बैठक ले रहे थे, बैठक के समय लगभग दोहपर 12.00 बजे अभय परस्ते अपने साथियों के साथ शराब के नशे में कार्यालय में आकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत करजिया के साथ समस्त सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक की उपस्थिति में अभ्रदता की गई।

अभय परस्ते कार्यवाहक जनपद अध्यक्ष एवं सरपंच ग्राम पंचायत जुगदेई का देवर है। जिस कारण ग्राम पंचायत जुगदेई में चल रहे निर्माण कार्यो में हस्तक्षेप कर मनमानी तरीके से कार्य करता है। उपयंत्री सहायक यंत्री या वरिष्ट अधिकारीयो द्वारा सरपंच, सचिव को कार्य की गुणवत्ता के संबंध में सुधार करने हेतू निर्देशित करने पर भी कार्य मनमानी तरीके से गुणवत्ताहीन एवं बिना तकनीकी मार्गदर्शन में कार्य किया जाता है। उन कार्यों का मूल्यांकन एवं भुगतान कराने हेतु दबाब बनाया जाता है तथा आये दिन कार्यालय में अकसर शराब के नशे में आकर अधिकारी एवं कर्मचारियों से अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करता है। चूकि कई कर्मचारियों की डयूटी फील्ड में रहती है तथा ग्राम पंचायतों के कार्यों से अकेले ग्राम पंचायतो का निरीक्षण करते है जिस कारण कर्मचारियों को भविष्य मे अप्रिय घटनाओ का अंदेशा बना रहता है।

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के समस्त अभियंता एवं कर्मचारीगण ने जिला कलेक्टर सहित पुलिस अधीक्षक को आवेदन देते हुए अभय परस्ते के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000
preload imagepreload image