एमडीएच मसाला किंग भूषण धर्मपाल गुलाटी का 98 वर्ष की उम्र में निधन

Listen to this article

जनपथ टुडे, नई दिल्ली, 2 दिसम्बर 2020, भारत की नामी मसाला कंपनी महाशय दी हट्टी (एमडीएच) MDH के प्रमुख व्यवसायी पद्मभूषण धर्मपाल गुलाटी का 98 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। पिछले साल धर्मपाल गुलाटी को व्यापार और उद्योग खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में बेहतर योगदान देने के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा पद्मभूषण से नवाजा गया था। पद्मभूषण धर्मपाल गुलाटी 96 वर्ष के थे उनके निधन से देश में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एमडीएच मसाले वाले धर्मपाल गुलाटी का हार्ट अटैक से निधन हो गया है। 98 वर्ष की आयु में उन्होंने जिंदगी को अलविदा कहा है। सुबह 5:30 पर उन्होंने आखिरी सांस ली वह माता चंदा देवी अस्पताल में भर्ती थे। वह बीमारी के चलते पिछले कई दिनों से हॉस्पिटल में एडमिट थे।

ज्ञात हो कि धर्मपाल गुलाटी का जन्म पाकिस्तान के सियालकोट में 27 मार्च 1923 को हुआ था। वह पांचवी पास थे। उनका पढ़ाई लिखाई में मन नहीं लगता था। जबकि उनके पिता चुन्नीलाल चाहते थे कि धर्मपाल गुलाटी खूब पढ़े महाशय धर्मपाल गुलाटी भारत-पाकिस्तान बंटवारे के समय ही पाकिस्तान के सियालकोट से भारत पहुंच गए थे।

भारत में उन्होंने अमृतसर को अपना ठिकाना बनाया लेकिन कुछ दिन बाद वह अपने बड़े भाई के साथ दिल्ली आ गए। दिल्ली में शुरुआत में उन्होंने तांगा चलाने का कार्य शुरू किया था। जिससे वह अपना गुजर-बसर करते थे उन्होंने बढ़ई सहित कई काम किए लेकिन मसाला धंधा में पुराने होने की वजह से उन्होंने मसाले की दुकान शुरू कर दी। नौ बाई14 फुट की दुकान दोनों ने मसाले का कार्य शुरू किया था।

गौरतलब है कि महाशय धर्मपाल गुलाटी ने 1959 में एमडीएच फैक्ट्री की स्थापना की थी 1960 का वक्त था जब भारत में उन्होंने अपनी पहली फैक्ट्री खोली देशभर के अंदर ही एमडीएच 15 फैक्ट्रियां हैं इनमें दिल्ली एनसीआर में ही आधा दर्जन से अधिक फैक्ट्रियां हैं। एमडीएच फैक्ट्री डीलरों को मसाला सप्लाई करती हैं। वही आज देश ही नहीं विदेशों में भी इन मसालों के काफी नाम है इनके साथ ही दुनिया भर के कई शहरों में एमडीएच महाशय धर्मपाल गुलाटी 2019 में 223 करोड रुपए की कमाई की थी। जो देश के प्रमुख उद्योगपतियों की कमाई से भी ज्यादा है। वही एमडीएच कंपनी की 80% हिस्सेदारी महाशय धर्मपाल गुलाटी के पास है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000