
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की जिला स्तरीय की बैठक संपन्न
कार्यकर्ता और पदाधिकारी हुए शामिल
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 21 मई 2022, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी जिला डिंडोरी, पार्टी कार्यकर्त्ता पदाधिकारियो की बैठक का आयोजन जिला मुख्यालय में होटल आशा में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि अमान सिंह पोर्ते, प्रदेश अध्यक्ष एवं विशिष्ट अतिथि हरेंद्र सिंह मार्को प्रदेश संगठन मंत्री रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता लोक सिंह धुर्वे जिला अध्यक्ष गोगपा ने की।
बैठक में शामिल सभी कार्यकर्त्ताओ की उपस्थिति में यह निर्णय लिया गया है कि जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत एवं पंच, सरपंच के साथ नगर पंचायत चुनाव में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी सभी वार्डों से चुनाव लड़ेंगी। जिसकी तैयारी को लेकर चर्चा की गई और प्रत्याशी चयन के संबंध में आगामी दिनांक 27 मई को सभी विकास खंड में एक साथ बैठक कर प्रत्याशी चयन किया जाएगा। साथ ही सभी कार्यकर्ता बूथ स्तर पर कार्य करेंगे और आगामी समय में पार्टी के द्वारा बड़ा आंदोलन किया जावेगा। जिसमें बीजेपी सरकार और कांग्रेस के निकम्मे जनप्रतिनिधियों की निरकुशता को जन जन तक पहुंचाएंगे।