
बच्चों के सहारे चुनाव प्रचार, प्रत्याशियों को समर्थकों का टोटा
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 21 सितंबर 2022, जिला मुख्यालय में निकाय चुनाव के बीच तमाम प्रत्याशियों को समर्थको का टोटा पड़ा हुआ है। आम मतदाता किसी के समर्थन में निकलने तैयार नहीं है। वहीं टिकट वितरण में खींचातानी के बाद वार्ड के कार्यकर्ताओं का आपसी विरोध कहीं न कहीं दिखाई दे रहा है, ऐसे में कई पार्टी प्रत्याशी भी अकेले खड़े दिखाई दे रहे है।
पार्टी कार्यकर्ताओं का सहयोग भी हर रोज प्रत्याशी के साथ संभव नहीं है। ऐसे में कई उम्मीदवार तो बड़ी परेशानी महसूस कर रहे है। कहीं कहीं तो प्रत्याशियों को बच्चों का सहारा लेना पड़ रहा। ऐसा ही नजारा वार्ड क्रमांक 13 में दिखाई दिया जहां स्कूली बच्चे झंडा बैनर लिए उम्मीदवार के साथ जन संपर्क पर निकले देखे गए। ऐसे ही हाल तमाम निर्दलीय प्रत्याशियों के दिखाई दे रहे है जिनके समर्थन में जाने कोई तैयार नहीं हो रहा है। ऐसे में इन प्रत्याशियों को वोट कितने मिलेगे इसका अनुमान भी सहज ही लगाया जा सकता है।