
पुलिस ने दवा दुकानों पर स्प्रिट की जांच की
संयुक्त टीम की करवाई
शहपुरा पुलिस ने दिखाई सक्रियता
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 21 अक्टूबर 2020, जिले के विक्रमपुर चौकी अंतर्गत ग्राम चुल्हापानी में हुए एसिड अटैक की वारदात से सबक लेते हुये प्रशासन ने एसिड के संभावित विक्रय प्रतिष्ठानों पर दबिश देकर रिकॉर्ड खंगालने शुरू कर दिए है।
इसी कड़ी में थाना शहपुरा क्षेत्र अंतर्गत बुधवार को पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा मेडिकल दुकानों पर स्प्रिट व संधारण रजिस्टर को चेक किये एवं सख्त समझ दी गई कि यदि कोई दुकानदार स्प्रिट एवम ज्वलनशील पदार्ध का विधि संगत स्टॉक रजिस्टर संधारण करते नही पाया गया और अवैध रूप से स्प्रिट बेचते पाया जाता है तो वैधानिक दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि उज्जैन में पिछले दिनों जहरीली शराब पीने से 9 लोगो की मौत होने के बाद शराब बनाने में एसिड और स्प्रिट के मिलावट की संभावना जताई जाने के बाद शासन ने इसकी निगरानी के निर्देश जारी किए थे और कल जिले की विक्रमपुर चौकी अंतर्गत चूल्हापानी गाँव मे 20 वर्षीय युवती के ऊपर देर रात 2 युवको के द्वारा एसिड अटेक किया गया था। वारदात के बाद पुलिस कप्तान संजय सिंह ने इलाके में ज्वलनशील विक्रय दुकानों की तलाशी के निर्देश जारी किये हैं।