
10 सूत्रीय मांगों को लेकर नर्सेस एसोसिएशन द्वारा सीएम के नाम सौंपा गया ज्ञापन
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 1 जुलाई 2021, बुधवार से अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठी नर्सों ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंच मुख्यमंत्री के नाम 10 सूत्रीय मांगों को लेकर नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। नर्सेस एसोसिएशन की पदाधिकारियों ने बताया कि वे अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जिला अस्पताल परिसर में हड़ताल पर है।
बताया गया कि ज्ञापन में उच्च स्तरीय वेतनमान सेकंड ग्रेड अन्य राज्यों की तरह मध्य प्रदेश में कार्यरत सभी नर्सों को दिए जाने, वर्ष 2004 के बाद नियुक्त सभी स्टाफ नर्स को पुरानी पेंशन लागू किए जाने, कोरोना काल में शहीद हुए नर्सिंग स्टाफ के परिजन को अनुकंपा नियुक्ति देने के साथ 15 अगस्त को राष्ट्रीय कोरोना योद्धा अवार्ड से सम्मानित किए जाने, कोरोना काल में शासन स्तर पर जितनी भी घोषणा की गई हैं उन पर अमल नहीं किया गया है।
कोविड 19 में नर्सों को सम्मानित करते हुए अग्रिम दो वेतन वृद्धि का लाभ उनकी सैलरी में लगाए जाने, वर्ष 2008 के आदेश भर्ती नियमों में संशोधन करते हुए 70 %, 80% व 90 प्रतिशत का नियम हटाए जाने के साथ प्रतिनियुक्ति समाप्त कर स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरु किए जाने, सरकारी कॉलेज में सेवारत रहते हुए नर्सों को उच्च शिक्षा के लिए आयु बंधन हटाया जाए, मेल नर्स के समान अवसर दिया जाए। कोरोना काल में अस्थाई रुप से भर्ती की गई नर्सों को नियमित किए जाने, मध्यप्रदेश में कार्यरत नसों को एक ही विभाग में समान कार्य के लिए समान वेतन दिए जाने, वर्षों से लंबित पड़ी पदोन्नति को शुरू करते हुए नर्सों की पदोन्नति दिए जाने, अन्य राज्यों की तरह नर्सों के पदनाम परिवर्तित किए जाने, रात्रि कालीन ड्यूटी में मेडिकल ऑफिसर की भाति नर्सों को भी रात्रिकालीन भत्ता दिए जाने की मांग ज्ञापन में शामिल की गई है। नर्सेस एसोसिएशन द्वारा मुख्यमंत्री से मांग की गई है कि जल्द से उनकी मांगों को पूरा किया जाए।