
यातायात पुलिस की हुई कोरोना जांच
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 31 अक्टूबर 2020, यातायात पुलिस अमले की कोरोना जांच शनिवार को यातायात थाने में की गई। मेडिकल टीम ने रैपिड किट के माध्यम से सभी यातायात पुलिसकर्मियों के शारीरिक तापमान एवं गले और नाक से कफ और खखार के जांच हेतु सैंपल लिए गए। बतला दे कि अनूपपुर ड्यूटी से लौटने के बाद पुलिस कर्मियों का कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है।
चूंकि पूर्व में अनूपपुर सुरक्षा सेवा में लौटे पुलिसकर्मी में संक्रमण फैला था। लिहाजा इस दफा सभी पुलिसकर्मियों की कोरोना जांच कराई जा रही है।