
युवा मोर्चा जिला मंत्री ने रक्तदान कर की महिला की रक्षा
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 15 जून 2022, जिला अस्पताल में भर्ती सिकिल सेल से पीड़ित महिला जिसके शरीर मे खून की मात्रा काफी कम हो चुकी थी ओर ब्लड ग्रुप भी दुर्लभ श्रेणी का था जानकारी लगते ही युवा मोर्चा के जिला मंत्री पीताम्बर पाराशर ने त्वरित रक्तदान कर महिला की रक्षा की जिस पर महिला के परिजनों ने आभार व्यक्त किया।
लगातार जिला अस्पताल में रक्त की कमी बनी रहती है जिसकी पूर्ति के लिए सभी नागरिकों को आगे आना चाहिए। समय समय पर जरूरतमंदो को युवा मोर्चा जिला डिंडोरी के द्वारा कभी शिविर लगा कर, कभी अस्पताल जाकर रक्तदान दिया जाता है।
इस दौरान युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अविनाश छावड़ा,परशराम पाराशर, संतोष चंदेल, कृष्णा गोस्वामी, चेतराम राजपूत सहित अन्य रक्तदाता, समाजसेवी व स्वास्थकर्मी उपस्थित रहे।