
धुर्रा में आयोजित होगा तीन दिवसीय विराट कबीर मेला एवं सत्संग कार्यक्रम
सत्संग में म्यूजिकल ग्रुप एवं आकाशवाणी के कलाकार देंगे मनमोहक प्रस्तुति
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 13 अप्रैल 2022, (प्रकाश मिश्रा) सद्गुरु कबीर संस्थान ग्राम धुर्रा में चैत्र पूर्णिमा के पावन पर्व पर तीन दिवसीय विराट कबीर मेला एवं सत्संग समारोह का आयोजन दिनांक 14 अप्रैल 2022 से 16 अप्रैल में 2022 तक परम पूज्य सुरेश प्रकाश आचार्य जी के सानिध्य में किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम में म्यूजिकल ग्रुप के सुप्रसिद्ध कलाकार कु० धीरंजना पंडित एवं आकाशवाणी कलाक़ारा उर्मिला संत एवं अन्य कलाकारों के द्वारा प्रतिदिन रात्री कालीन प्रस्तुति दी जायेगी।
सद गुरु कबीर संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में डिण्डौरी जिले के अलावा जबळपुर, मंडला, शहडोल, अनुपपुर सहित अन्य स्थानों के सभी धर्म प्रेमी बड़ी संख्या में कार्यक्रम में पहुँचकर सत्संग का लाभ लेते हैं। सदगुरु कबीर संस्थान गुरु गद्दी धुर्रा के पदाधिकारियों ने सामाजिक धर्म प्रेमी बंधुओं से कार्यक्रम में पहुंचकर सत्संग का लाभ लेने की अपील की है।