
CM ने प्रदेश में सप्ताह में दो दिन बाजार बन्दी के दिए निर्देश
जनपथ टुडे, भोपाल, 20 सितंबर 2020, प्रदेश में कोरोना के व्यापक फैलाव को देखते हुए, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सभी कलेक्टरों को सप्ताह में दो दिन बाजर बंद कराए जाने के निर्देश जारी किए है। उन्होंने कहा है कि प्रशासन व्यापारियों से बात कर उनकी सहमति से सप्ताह में दो दिन बाजार बंदी करे, व्यापारी खुद निर्णय ले कर जनता कर्फ्यू की तरह बाजार बन्द रखे। कोरोना की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने व्यापारियों से बात कर दो दिन बाजार बन्द किए जाने के निर्देश दिए है।
दो और विधायक हुए संक्रमित
अभी तक प्रदेश के 43 विधायक कोरोना पाजेटिव हो चुके है। नागौद विधायक नागेन्द्र सिंह और चौरई विधायक सुजीत चौधरी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सोमवार को विधानसभा का एक दिवसीय सत्र है।