
डिण्डौरी की बाल गायिका ने बड़े बाबा के महामंत्र जाप का किया गायन
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 24 फरवरी 2022, कुण्डलपुर के 1008 श्री बड़े बाबा जी एवं संत शिरोमणी आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के आशीर्वाद से डिंडोरी जिले की मात्र 7 वर्षीय लाडली बिटिया कुमारी श्रद्धा जैन के द्वारा श्री बड़े बाबा जी के महामंत्र जाप को रिकॉर्ड कर श्री बड़े बाबा जी के चरणों में समर्पित किया।
श्रद्धा जैन डिंडोरी जिले के के.एल.जैन की नातिन एवं सुशांत कुमार जैन की सुपुत्री हैं वे डिण्डौरी जिले के मदर टेरेसा स्कूल में कक्षा 1 मे अध्ययनरत् है। श्रद्धा जैन द्वारा गाए हुए श्री बड़े बाबा जी के मंत्र जाप की संपूर्ण कुण्डलपुर, सहित सकल समाज में प्रशंसा एवं सराहना की जा रही है। नवोदित बाल गायिका के इस प्रयास की सभी ने सराहना की है।