शहपुरा/ पंच सरपंच के नाम निर्देशन पत्र जमा करने हेतु निर्धारित किए गए उपकेंद्र

Listen to this article

 

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 13 दिसंबर 2021, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सरपंच व पंच पद के उम्मीदवारों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने हेतु उप केंद्र निर्धारित किए गए है। जहा संबंधित पंचायतों के उम्मीदवारों के नाम निर्देशन पत्र जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नियुक्त सहायक रिटर्निग अधिकारियों द्वारा प्राप्त किए जावेगे। शहपुरा में आठ उप केंद्रों पर संबंधित ग्राम पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र जमा किए जा सकेंगे जो निम्न प्रकार से है :-

1.उपकेंद्र जनपद पंचायत शहपुरा,

गुरैया, बिजौरी, धिरवनखुर्द, बांकी,
बरखेडा, देवरीखुर्द, मरवारी, रावनकुंड, टिकरिया, बरौदी, भिम्पार

2 ग्रामपंचायत भवन कोहनी देवरी

कोहानी देवरी, खैरभगदू माल, ददरगांव, दल्का खम्हारिया माल, बस्तरा माल, बढईगढ माल, सरवाही माल, केहेंन्जरा, मटका रैयत

3. पंचायत भवन मानिकपुर

मानिकपुर, भरौठी माल, पिपरिया माल, सरसवाही माल, सरई माल, पायली घुघरी
मोहरा कला, देवगांव माल

4. पंचायत भवन बरगांव

बरगांव, कंचनपुर माल, इंदौरी माल कारीगढहरी, करौदी, चंदवाही माल, बिलगांव, ढोढा

5. पंचायत भवन संग्रामपुर

संग्रामपुर, झगरटा डुंगरिया, पोड़ी गनेशपुर, रनगांव

6. ग्राम पंचायत भवन बिछिया

बिछिया, दल्कासरई, बडझर, देवरी कला, छपरा रैयत, मोहनी माल, कंटगी, गुतलवाह,टिकरा सरई उर्फ बांसा

7. ग्राम पंचायत भवन रयपुरा

रयपुरा, दुल्लोपुर, डोभी, कछारी माल, सलैया माल, घिरवन कला, भिलाई माल, मगरटगर, पडरिया कला, कस्तुरी पिपरिया

8. ग्राम पंचायत भवन अमेरा

अमेरा, राखी माल, छीरपानी, अमठेरा, पिपरिया कला, देवरी माल, दूबामाल, मालपुर पलकी रैयत

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000
preload imagepreload image