
खबर का असर : बैंक प्रबन्धन ने लाभार्थी को सौंपा वाहन
टीकाराम मरावी :-
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 22 नवम्बर 2021, प्रधानमंत्री द्वारा भोपाल में आयोजित गौरव दिवस के अवसर पर जिले के युवा अनिल आर्मो को “राशन आपके द्वार योजना” अन्तर्गत माल वाहक की चाबी सौंपी गई थी किन्तु बैंक प्रबन्धन द्वारा हितग्राही को वाहन देने में हीलाहवाली की जा रही थी, जिसे “जनपथ टुडे” द्वारा प्रमुखता से उठाया गया था।
जिसके बाद बैंक प्रबन्धन द्वारा तेजी से कार्यवाही करते हुए हितग्राही ग्राम मिंडली निवासी अनिल आर्मो को सोमवार को बजाग में माल वाहक की वास्तविक चाबी सौंपी गई। अब अनिल आर्मो खुश है वहीं वे जल्दी ही शासन की योजना अनुसार ग्रामीण अंचल में के लोगों को सेवाएं देगे साथ ही रोजगार उपलब्ध होने से उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए प्रदेश शासन और जिला प्रशासन के प्रति आभार भी व्यक्त किया है।