
कलेक्टर को अनुपस्थित मिले शिक्षक को किया गया निलंबित
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 14 फरवरी 2022, जिला कलेक्टर के भ्रमण के दौरान शिक्षक माध्यमिक शाला दुनिया बघाड़ में शिक्षक के अनुपस्थित पाए जाने पर उन्हें निलंबित कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यालय सहायक आयुक्त, जनजातीय कार्य विभाग द्वारा जारी निलबन आदेश अनुसार
दिनांक 22.01 2022 को जिला कलेक्टर के भ्रमण के दौरान गुलाबसिंह उरेती प्राथमिक शिक्षक माध्यमिक शाला दुनिया बघाड़ विकास खंड डिंडोरी अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहकर प्रशिक्षित आचरण नियम 1965ो नियम-3 (1.2.3) का उल्लंघन करने को कृत्य किया है।
कृत्य के लिए म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम के नियम तहत भी गुलाबसिंह उरैती प्राथमिक शिक्षक माध्यमिक शाला दुनिया बघाड तत्काल प्रभाव से निलंबित कि जाता है। निलंबन अवधि में उरेती को नियमानुसार जीवन निर्वाह भते की पात्रता होगी। निलंबन की अवधि में गुलाब सिंह उरैती का मुख्यालय, कार्यालय विकास खंड शिक्षा अधिकारी डिडोरी निर्धारित किया जाता है।