
जिला मुख्यालय में प्रशासन ने दुकानें सील की
जनपथ टुडे, डिंडोरी, अप्रैल 20,2020, आज प्रशासन द्वारा बिना अनुमति खोली जा रही कुछ दुकानों के
खिलाफ कार्यवाही की, बताया जा रहा है कि बिना किसी सक्षम आदेश और प्रशासन की अनुमति के आज सुबह से
ही बहुत से दुकानदार सक्रिय हो गए और कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकान खोलना भी प्रारंभ कर दिया जिसके बाद प्रशासन ने कार्यवाही कर आनन्द टीवी मोबाइल, साई
मोबाइल, नवाल्टी स्टोर, के साथ एक स्टेशनरी और एक हार्ड वेयर स्टोर के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एसडीएम कुमार सत्यम के निर्देश पर इन दुकानों को सील कर दिया गया।
एसडीएम के साथ पुलिस बलऔर नगर पंचायत का अमला भी कार्यवाही में शामिल था।