
डिंडोरी/ प्रवासी मजदूरों को मनरेगा में काम देने व जॉब कार्ड बनवाने हेतु कंट्रोल रूम स्थापित
प्रवासी मजदूरों को मनरेगा में काम देने जिला पंचायत सक्रिय
जनपद टुडे, डिंडोरी, 2 जून 2020, कोबिड – 19 संक्रमण के दौरान अन्य प्रदेशों व जिलों से वापस आए जिले के प्रवासी मजदूरों को जो कि मनरेगा अंतर्गत अकुशल श्रम करने के इच्छुक हैं और उनका जॉब कार्ड नहीं होने से ग्राम पंचायतों में वह काम नहीं कर पा रहे हैं, ऐसे श्रमिकों के लिए प्रदेश में श्रम सिद्धि अभियान शुरू किया गया है इसी के अंतर्गत जिला पंचायत डिंडोरी द्वारा जिले में एक कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है जिसमें जिला स्तर व जनपद स्तर पर अधिकारियों कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है उनके मोबाइल नंबर पर ऐसे श्रमिक जिन्हें जॉब कार्ड बनवाने या काम नहीं मिलने की समस्या है। वह कार्यालय समय सुबह 10 से शाम 6 बजे तक संपर्क कर जॉब कार्ड बनवाने और कान की मांग कर सकते हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला स्तरीय कंट्रोल रूम में दो अधिकारियों की नियुक्ति की गई है व सभी जनपदों में मनरेगा के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। इनके मोबाइल नंबर जिला पंचायत द्वारा मजदूरों की सहूलियत प्रसारित किए गए।
प्रवासी मजदूर इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं जिला पंचायत के अधिकारी प्रवीण कुमार गुप्ता, डाटा मैनेजर मो. नंबर 9425812282 एवं के के दुबे ऑडिटर मोबाइल नंबर 6262119807 इन दोनों अधिकारियों को जिला स्तर पर जवाबदारी सौंपी गई है। इसके साथ ही सभी जनपद पंचायतों में निम्न नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है ताकि प्रवासी मजदूरों को जिले में रोजगार संबंधी परेशानी का सामना न करना पड़े।
जिम्मेदार व्यक्तियों के मोबाइल नंबर इस प्रकार हैं :-
अमरपुर संजय उइके :- 9174 226573
बजाग संजय जबरिया :- 9424313679
डिंडोरी भोजराज परस्ते :- 7987946229
करंजिया अशोक कुड़ापे :- 964448253
मेहनदवानी मनीष मिश्रा :- 9424328027
समनापुर विसन सिंह उरैती :- 7999947753
शहपुरा राममिलन रावत। :- 7974277502