मानिकपुरी, पनिका समाज की ब्लॉक समिति का गठन

Listen to this article

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 3 अक्टूबर 2022, मानिकपुरी, पनिका समाज ब्लॉक समिति डिंडोरी की कार्यकारिणी का विस्तार मां नर्मदा पुल के समीप सदगुरु कबीर आश्रम डिंडोरी में किया गया। जिसमें मानिकपुरी समाज को एकजुट एवं मजबूत करने के लिए सर्वसम्मति से कार्यकारिणी बनाई गई।

कार्यकारिणी में अध्यक्ष गंभीर दास महंत, उपाध्यक्ष संतोष दास सोनवानी, नरबद दास पारस, जयपाल पारस, सचिव मनोज पड़वार, सह सचिव विनोद बघेल, कोषाध्यक्ष अविनाश मानिकपुरी, संगठन मंत्री प्रकाश दास पारस, सहसंगठन मंत्री रनमत दास, संरक्षक गोपाल दास बघेल, लोमस पड़वार, सलाहकार जागेश्वर दास टांडिया, अनिल पंनरिया, प्रवक्ता नरबद दास टांडिया, मनोज पारस, समन्वयक मूरत दास मानिकपुरी, मीडिया प्रभारी अविनाश टंडिया, वरिष्ठ सदस्य सूबे दास टांडिया, राकेश दास, केवल दास, प्रमोद पड़वार, रतन दास, पवन टांडिया, राजेश पड़वार, ज्ञानदास, महंत साहब दास, महंत गुलाब दास बघेल, महंत करणदास टाडिया कार्यक्रम की अध्यक्षता महंत गुलाब दास महंत के द्वारा की गई।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000