
गोपालपुर साप्ताहिक बाजार में कोरोना से बेखौफ व्यापारी और जनता के खिलाफ पुलिस ने शुरू की चालानी कार्यवाही
.
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 14 अप्रैल 2021, गोपालपुर सप्ताहिक बाजार में स्थितियों को देखने वाला कोई नहीं है। कोरोना का संक्रमण जितना तेजी से बढ़ रहा है ऊतनी ही तेजी से बाजार लग रहे है और भीड़ उमड़ रही है। व्यापारी भी बिना मास्क के दुकानदारी कर रहे हैं और बाजार में जनता को तो मानो कोई डर ही नहीं है संक्रमण का जिले के तमाम व्यापारियों के अलावा छत्तीसगढ़ से भी गुप चुप तरीके से लोग यहां व्यवसाय करने आ ही जाते है।
.
बिना मास्क के बाजार कर रहे है शासन, प्रशासन का कोई दबाव, रोक टोक किसी तरह की समझाइश देने वाला कोई जिम्मेदार कहीं नजर नहीं आ रहा। ग्रामीण क्षेत्र की जनता की जान का जोखिम है पर जनता और व्यापारी अपनी मनमानी पर है।
.
स्थितियों को देखकर धाम चार बजे के बाद पुलिस ने मोर्चा सम्हाल लिया है और मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ चालानी कार्यवाही शुरू की गई ताकि स्थिति को नियंत्रित किया जा सके।