
शहपुरा/ टिकरिया गांव में नहर में किसान की मिली लाश
क्षेत्र में फैली सनसनी, शहपुरा पुलिस मौके पर कर रही जांच
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 18 फरवरी 2022, शहपुरा थाना अंतर्गत टिकरिया गांव में नहर में किसान की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है। जानकारी के अनुसार किसान देर रात गेंहू फसल में पानी लगाने के लिए खेत के लिए निकला था, लेकिन शुक्रवार सुबह किसान बनवारी लाल झारिया निवासी टिकरिया की नहर में लाश मिली। ग्रामीणों ने फौरन शहपुरा पुलिस को सूचना दी। शहपुरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल कर पंचनामा तैयार कर शव को PM के लिये शाहपुरा भिजवाया जहाँ शव का PM कर, मर्ग कायम कर शव को परिजनों को सौप आगे की जांच की जा रही है।
“मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।”
अखिलेश दाहिया,
नगर निरीक्षक शहपुरा थाना