
गोंगपा के जिला महामंत्री बने अनीश खान
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 20 अक्टूबर 2023, जिले में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का जनाधार बढ़ता जा रहा है,आदिवासी समाज के साथ वर्षों से रहते चले आ रहे अन्य समाज के लोग भी अब गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से जुड़कर ही क्षेत्र के सम्पूर्ण विकास की संभावनाएं देख रहे है। इसी क्रम में शहपुरा विधानसभा क्षेत्र में मुस्लिम समाज पार्टी की गतिविधियों में अब बढ़चढ कर हिस्सेदारी कर रहा है।
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी द्वारा शाहपुर निवासी, जानेमाने समाजसेवी श्री अनीश खान को जिला महामंत्री बनाया गया है। अनीश खान हमेशा से समाजसेवा के कार्यों और कौमी एकता के लिए कार्य करते रहे है। उनकी महामंत्री पद पर नियुक्ति से शाहपुर क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है। सभी पार्टी कार्यकर्ताओं और श्री खान के शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई प्रेषित की है। इस अवसर पर रवि परस्ते जिला सचिव, हिरेंद्र सिंह तेकाम, अनुज पेंद्रम, शहजाद खान, हाशिम खान, हारून खान, इस्माइल खान सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।