
आंगनबाड़ी केन्द्रों में पोषण जागरूकता गतिविधिया आयोजित
जनपथ टुडे,डिंडौरी, 8 सितंबर 2020, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती मंजूलता सिंह ने बताया कि जिलें में महिलाओं और बच्चों के पोषण स्तर में बेहतर सुधार के लिए 30 सितम्बर तक राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जायेगा। इसका मुख्य उद्वेश्य जन आंदोलन और जनभागीदारी से कुपोषण को मिटाना है। वर्ष 2020 में राष्ट्रीय पोषण माह में अतिकुपोषित बच्चों को चिंहित कर मानिटरिंग करना और किचन गार्डन को बढावा देने के लिए हरी सब्जियों का रोपण करने का अभियान चलाया जायेगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत प्रत्येक आॅगनबाडी केन्द्र मे पाॅच-पाॅच बच्चों का वजन कर चिहिंत अतिगंभीर कुपोषित, चिकित्सीय जटिलता और भूख की जाॅच में फैल होने वाले बच्चों को एनआरसी में भर्ती कराया जायेगा या सामुदायिक प्रबंधन में रखा जायेगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय पोषण जिलें के 1913 आॅगनबाडी केन्द्रों में निर्धारित कैलेण्डर अनुसार आयोजित की जा रही है।
इस अभियान में पोषण गतिविधियों में सामुदायिक सहभागिता व जनजागरूकता से पोषण व्यवहार परिवर्तन द्वारा कुपोषण का उन्मूलन किया जायेगा। आॅगनबाडी कार्यकर्ता कोविड-19 कोरोना संक्रमण से बचाव संबंधी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए बच्चों का वजन, उॅचाई तथा लंबाई का मापन कर बच्चों के पोषण स्तर का सर्वे कर रही है। पोषण चिंहाकन के आधार पर बच्चों को आॅगनबाडी केन्द्रों में ही सामुदायिक प्रबंधन (पोषण पुर्नवास) से लाभन्वित किया जायेगा। गंभीर चिहिंत बच्चों को चिकित्सीय जटिलता और भूख की जाॅच में फेल होने पर एनआरसी में भर्ती कराया जायेगा। आॅगनबाडी केन्द्रों में गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को पोषक तत्वों से भरपूर भोजन देने की सलाह दी जायेगी।
आॅगनबाडी कार्यकर्ता के द्वारा गृह भेट कर महिलाओं को आयरन युक्त भोज्य पदार्थ एवं आयरन कैल्शियम की टेबलेट समय-समय पर लेने तथा बच्चे के जन्म होते ही तुरंत माॅ का स्तनपान कराने की जानकारी भी दी जा रही है।