
गोपालपुर में शुरू हुआ आधार सेवा केंद्र
आसपास के लगभग 50 ग्राम के लोगों को मिलेगी सुविधा
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 7 सितंबर 2021, करजियां जनपद क्षेत्र अन्तर्गत गोपालपुर मे आधार सेवा केन्द्र खुलने से क्षेत्र मे खुशी का महौल है। आधार कार्ड बनवाने और सुधार आती छोटे से काम के लिए भी क्षेत्र के लोगों को करजियां और गोरखपुर जाना पडता था। पूरे दिन का समय खराब होता था वहीं किराए की राशि भी गरीब और मजदूरों के लिए मुश्किल होता था। दो से तीन सौ रूपेय खर्च करना पडता था और काम का भी कोई निश्चय नहीं रहता था की आधार कार्ड का काम हो ही जाऐगा पर खर्चा तो हो ही जाता था।
कन्हैया मोगंरे के कठिन प्रयास के बाद गोपालपुर मे आधार सेवा केंद्र खोला गया है। जिस मे क्षेत्र वालो को सुविधाएं मिलेंगी, इस कारण स्थानीय और क्षेत्रीय लोगों में सेवा केंद्र खुलने से खुशी है।