
घाटा क्षेत्र में बेकाम साबित हो रहा जिओ का टावर
ग्रामीण परेशान पैसा देने के बाद भी नहीं मिल रही सुविधा
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 24 दिसंबर 2020, जिला मुख्यालय डिंडौरी से लगभग 40 किलोमीटर दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत घाटा के मोहती गांव में जिओ का टावर लगा हुआ है जिओ का टावर लगने के बावजूद भी पूरे गांव को पूर्ण रूप से नेटवर्क नहीं मिल पाता है। जिससे आसपास के लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। इंटरनेट की सेवा पूरी तरह से ठप्प है। आजकल इंटरनेट के माध्यम से बच्चों की पढ़ाई और परीक्षाएं चल रही हैं, इंटरनेट न चलने के कारण वह पूरी तरह से प्रभावित हो रही है और बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड हो रहा है। लोगों का कहना है की हमारे ग्राम पंचायत घाटा के मोहती गांव में जिओ के टावर में नेटवर्क की कुछ सुविधाएं बेहतर की जावे या फिर यहां बीएसएनएल लोगों को सुविधाएं पहुंचाए चुकी सरकार डिजिटल इंडिया की पहल कर रही है और शासकीय व निजी कार्यों में नेटवर्क और इंटरनेट की अहम भूमिका है। किसानों, शासकीय योजनाओं के हितग्राहियों को मैसेज और ओटीपी आदि फोन के माध्यम से ही प्राप्त होते है जो कि नेटवर्क नहीं होने से समय पर नहीं मिलने से लोग प्रभावित हो रहे है उनको क्षति उठाना पड़ रही है। ऐसे में प्रशासन बीएसएनएल को आवश्यक निर्देश दे या तो निजी सेवादाता सम्पूर्ण सेवाएं लोगों को प्रदान करे या फिर उसकी अनुमति समाप्त की जावे और क्षेत्र में शासकीय सेवा बीएसएनएल के माध्यम से प्रदान कि जावे ताकि ग्राम घाटा और आसपास के लोगों को 3G एवं 4G नेटवर्क की सुविधा पूर्ण रुप से मिल सकें जिससे बच्चों के भविष्य के खिलवाड़ न हो साथ ग्रामीणों को भी सुविधा से मिल सके।