
वार्ड क्रमांक 12 के छ लोगों पर 151 के तहत कार्यवाही कर न्यायालय में किया गया पेश
–
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 24 फरवरी 2021, पुरानी डिंडोरी, बंधानटोला वार्ड क्रमांक 12 में दो पक्षों में जुआ खेलने और पानी को लेकर हुए विवाद झगड़ा मारपीट को लेकर थाना पहुचे दोनों पक्ष के कोतवाली में आपस मे उलझ गए और विवाद करने लगे जिनमे उत्तम सिंह भरिया,नन्हे सिंह भरिया,कमल सिंह भरिया,बारिश सिंह भरिया,किशन धुर्वे,सोनसिह मरकाम निवासी वार्ड क्रमांक 12 को धारा 151 सीपीआरसी में गिरफ्तार कर कोतवाली डिंडोरी पुलिस द्वारा न्ययालय पेश किया गया।