स्वामित्व योजना से मिलेगा संपत्ति का मालिकाना हक: ज्योतिप्रकाश धुर्वे अध्यक्ष जि.प.

Listen to this article

ग्राम पंचायत गुरैया में स्वामित्व योजना से हितग्राहियों को किया गया लाभांवित

 

जनपथ टुडे, डिंडौरी , 11अक्टूबर 2020,जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति ज्योतिप्रकाश धुर्वे ने कहा कि भारत सरकार की स्वामित्व योजना के सर्वेक्षण का मुख्य उद्देश्य नक्शे के आधार पर सरकारी दस्तावेज तैयार करना है। गांव का आबादी का नक्शा तैयार करने का काम ड्रोन कैमरे के माध्यम से किया जायेगा। इस योजना से ग्रामीण लोगों की संपत्ति का सरकारी रिकार्ड तैयार होगा, उन्होंने कहा कि डिंडौरी जिले में स्वामित्व योजना के अंतर्गत 32 गांवो के 1671 हितग्राहियों का पंजीयन किया जा चुका है। जिला पंचायत अध्यक्ष रविवार को ग्राम पंचायत गुरैया जनपद पंचायत शहपुरा में आयोजित ग्रामीण आबादी भूमि धारकों को स्वामित्व योजना के तहत अधिकार अभिलेख वितरण समारोह को संबोधित कर रहीं थी। इस अवसर पर कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन, जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा, एसडीएम शहपुरा श्रीमति अंजू अरूण विश्वकर्मा, जनपद पंचायत शहपुरा के उपाध्यक्ष श्री टेकेश्वर साहू, जनपद पंचायत डिंडौरी उपाध्यक्ष श्री सुशील राय सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

 

जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति धुर्वे ने कहा कि स्वामित्व योजना के अंतर्गत मिले सरकारी दस्तावेज से बैंको से ऋण भी लिया जा सकेगा, जिससे लोग स्वयं का रोजगार स्थापित कर आत्मनिर्भर बन सकेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना प्रारंभ कर लोगों को पक्के भवन में रहने के सपनों को साकार किया है। डिंडौरी जिले में गरीब व्यक्ति भी प्रधानमंत्री आवास योजना के पक्के भवन में निवास कर रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि अब गरीब परिवार की महिलाएं भी गैस चूल्हों से भोजन बना रही हैं। प्रदेश सरकार की योजनाओं से गांव-गांव तक बिजली सडक और पानी पहुंचाया गया है। ग्राम पंचायतों में विकास कार्याें को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। कोरोना संकट काल में शासन द्वारा लोगों को राशन का वितरण किया गया और आवश्यक सामाग्री प्रदान की गई है। प्रदेश/जिलों में फसे लोगों की मदद की गई। इस दौरान लोगों को मास्क का उपयोग, सेनेटाईजर, सामाजिक दूरी सहित शासन द्वारा जारी दि शा -निर्देशो का पालन करने को कहा गया। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति धुर्वे ने आयोजित कार्यक्रम में संबल योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, जननी सुरक्षा योजना सहित प्रदेश सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया।

हितग्राहियों को मिला स्वामित्व योजना का लाभ

 

आयोजित कार्यक्रम में श्री सुखलाल मरावी, श्री हनुमंत सिंह, श्री लालसिंह मरावी, श्री माहू प्रसाद, श्री महेताप सिंह परस्ते, श्री ओमकार सिंह मरावी, श्री कुंवर सिंह, श्री भूपत सिंह, श्री शिवप्रसाद कुसराम, श्री संतोष सिंह भवेदी, श्री सुंदर सिंह, श्री जहान सिंह मरावी, श्री राधे सिंह मरावी, श्री डुमारीलाल यादव, श्री देवसिंह, श्री बाबूलाल परस्ते को स्वामित्व योजना के अंतर्गत सरकारी दस्तावेजों का वितरण किया गया।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000