
नगर परिषद अध्यक्ष ने बाढ़ प्रभावित परिवारों को खाद्य सामग्री प्रदान की
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 5 जुलाई 2023, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुनीता सारस के नेतृत्व में नगर के बाढ़ प्रभावित परिवारों के घरों तथा राहत शिविरों में जाकर सूखा राशन आटा, चावल, दाल, सब्जी आदि का वितरण किया गया। साथ ही बाढ़ प्रभावित परिवारों को आश्वासन दिया गया कि इस मुसीबत की घड़ी में नगर परिषद डिंडोरी आप सबके साथ में है।
इस अवसर पर पार्षद भागीरथ उरैती, ज्योतिरादित्य भलावी, महेंद्र दहिया, रजनीश राय, रूपाली रीतेश जैन, लक्ष्मी रमेश बैश्य, रीतेश जैन, राजेश पाराशर, समाजसेवी हरिहर पारासर, संदीप तिवारी, रम्मू भैया तथा नगर परिषद के कर्मचारी सुरेंद्र बिहारी शुक्ला, प्रदीप रजक तथा नगर एवं वार्डवासी, गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।