
भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ विसर्जन स्थल पहुंचे भाजपा अध्यक्ष
अविनाश टाडिया
कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए विसर्जन करने दी समझाइश
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 20 सितंबर 2021, गणेश विसर्जन के दौरान भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत और नगर परिषद के अध्यक्ष पंकज तेकाम ने सभी घाटों का जायजा लिया। नगर में कई स्थानों पर विराजमान प्रतिमाओं के विसर्जन कल कर दिए गये थे, कुछ बड़ी और सार्वजनिक प्रतिमाओं का आज विसर्जन किया जाना है। जिसके मद्देनजर आज भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष नरेंद्र राजपूत,नगर परिषद अध्यक्ष पंकज तेकाम,भाजपा महामंत्री अवधराज बिलैया, पूर्व जिला महामंत्री जयसिंह मरावी, दिलीप ताम्रकार,अविनाश छावड़ा सहित और भी अन्य कार्यकर्ताओं ने नर्मदा डेमघाट पर जाकर सभी लोगों को समझाइस दी और कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मूर्ति विसर्जन करने कहा जिस पर सभी ने सहमति जताई और शांतिपूर्वक विसर्जन हेतु प्रतिमाएं नर्मदा के घाटों पर पहुंच रही है।
जहां नगर परिषद द्वारा प्रशासनिक निर्देशों के अनुसार समुचित व्यवस्थाएं की गई है वहीं पुलिस व्यवस्था भी सभी स्थानों पर चाक चौबंद बनी हुई है। जनप्रतिनिधियों द्वारा समिति के कार्यकर्ताओं से शांति पूर्वक विसर्जन कार्यक्रम समन्न किए जाने हेतु विचार विमर्श किया गया।