कृषि विकास अधिकारी परीक्षा की टॉप लिस्ट से उजागर हो रही गड़बड़ी पर हंगामा

Listen to this article

सारे टॉपर एक जाति, एक कॉलेज, एक इलाके के, सभी ने गलतियां भी एक सी की

जनपथ टुडे, भोपाल 4 मार्च 2021 प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड का एक और कारनामा सामने आ रहा हैं। जिसको लेकर प्रदेश को शासकीय नौकरियों के नाम पर हुए घोटालों में एक बार फिर चर्चा में ला दिया है। गौरतलब है कि व्यापम घोटाले के चलते बदनाम हो चुके मध्यप्रदेश में एक और बड़ी गड़बड़ी को लेकर हंगामें की शुरुआत हो रही है। बताया जाता है कि प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा आयोजित की गई कृषि विकास अधिकारी की परीक्षा विवादित हो गई है और घोटाले का खुला आरोप लग रहा है। इसके पीछे कारण है टॉप टेन में 9 लोग एक ही जाति, एक ही कॉलेज और एक ही इलाके के है। 10 वे उम्मीदवार की सिर्फ जाति अलग है। एमपीपीईबी के अधिकारी इसे संयोग मात्र कह रहे है, वहीं आरोप लगाने वालों का कहना है कि इन टॉपरों का एक सार्वजनिक ट्रायल करवाया जावे।

 

जिसने 8 साल में डिग्री पूरी की उसने परीक्षा में टॉप किया

प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने 10 – 11 फरवरी को यह परीक्षा आयोजित की थी 17 फरवरी को आंसर शीट के साथ सफल उम्मीदवारों की संभावित लिस्ट भी जारी की गई। EXAM में जनरल नॉलेज की परीक्षा में सभी 10 छात्रों को एक जैसे अंक मिले। परीक्षा में शामिल होने वाले अन्य छात्र घोटाले का आरोप इसलिए भी लगा रहे हैं क्योंकि इन टॉपर्स में कुछ की शैक्षणिक पृष्ठभूमि कमजोर रही है। जानकारी के मुताबिक एक को गणित में पूरे नम्बर मिले है, जबकि बीएससी में वह सख्यकी में चार बार फेल हुआ और आठ साल में उसकी डिग्री पूरी हुई थी।

 

सभी टॉप टेन में गलतियां भी एक जैसी की प्राप्तांक भी सामान है

सभी 10 टॉपर ने राजकीय कृषि कॉलेज ग्वालियर से बीएससी की है। आश्चर्य है कि कृषि विकास अधिकारी के लिए हुई परीक्षा में इन सभी ने जिन सवालों के गलत उत्तर दिए हैं वह भी एक जैसे है। उन्हें जितने मार्क्स मिले हैं वह भी समान है। इस परीक्षा के लिए यह एक रिकॉर्ड है।

परीक्षा करवाने वाली कंपनी ब्लैक लिस्ट थी

व्यापम ने इस परीक्षा की जिम्मेदारी एनएसईआईटी को दी थी जो पहले से आरोपों में रही है वर्ष 2017 में यूपी में सब इंस्पेक्टर परीक्षा में गड़बड़ियों के चलते इस कंपनी को ब्लैक लिस्ट किया गया था। हालांकि कंपनी के अधिकारियों ने परीक्षा में किसी तरह की गड़बड़ी से इनकार किया है

एमपीपीईबी के अधिकारी मामले को टालने की कोशिश में

व्यापम के शीर्ष अधिकारी भी किसी घोटाले को सिरे से नकार रहे हैं उनका कहना कि यह एक संयोग है और अब तक किसी गड़बड़ी की जानकारी नहीं मिली है। अधिकारियों ने बताया कि कुछ भी संदेहास्पद मिलने पर मामले की तत्काल जांच कराई जाएगी।

मंत्री महोदय ने आश्वासन देकर उम्मीदवारों को लौटाया

गड़बड़ी का आरोप लगा रहे छात्र संतुष्ट नहीं हैं। वे इसे केवल एक संयोग मानने तैयार नहीं है उन्होंने इस मामले को लेकर कृषि मंत्री कमल पटेल से भी मुलाकात की है। पटेल ने भी इसे संयोग मांगते हुए छात्रों को जांच का आश्वासन दिया है।




Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000