
शोभापुर “टेनिस बाल प्रतियोगिता” के फाईनल मुकाबले में रोमांचक मैच में गोपालपुर टीम बनी विजेता
३ गेंद में ३ छक्के मार कर गोपालपुर के खिलाड़ियों ने पलटी बाजी
गोपालपुर टीम के खिलाड़ी दिखा रहे अपना जौहर
जनपथ टुडे, डिन्डौरी, 4 फरवरी 2021, गाडासरई के शोभापुर मे एक महीने से चल रही टेनिस बाल प्रतियोगिता के फाईनल मुकाबले में गोपालपुर और शोभापुर के बीच मैच खेला गया। शोभापुर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुऐ निर्धारित 12 ओवर मे 147 रन का लक्ष्य दिया वहीं गोपालपुर के टीम ने बहुत ही जादा सघंर्ष करते हुए लास्ट ओवर मे जब 20 रन चाहिए था और आखरी तीन बाल में 17 रन चाहिऐ थे तब बल्लेबाज दिलजान ने तीन गेद मे तीन छक्के मार करके गोपालपुर को फाईनल 31000 हजार रूपए का इनामी मैच जिताया।
आज के फाइनल मैच में मोनू और सिद्धार्थ ने ओपनिंग बैटिंग करते हुऐ 58 रन बनाऐ थे, जित्तू ने तीन विकेट लिये, दो विकेट मुकेश ने गोपालपुर टीम के लिए लेते हुए इस कड़े संघर्ष भरे रोमांचक मैच में आखिर में गोपालपुर टीम को जीत दिला दी।