
पुलिस और राजस्व की टीम ने किया चालानी कार्यवाही
जनपथ टुडे के लिए गाड़ासरई से गणेश शर्मा :-
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 4 अगस्त 2020, देश में चल रहे Covid19 कोरोना वायरस के चलते जिले के दंडाधिकारी बी कार्तिकेन के निर्देश एवं तहसीलदार श्री शेखर मिश्रा जी के नेतृत्व में आज गाड़ासरई, सागरटोला में राजस्व निरीक्षक, आर आई अपने पटवारी दल एवं पुलिस थाना प्रभारी गाड़ासरई के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ आज सैकड़ों बगैर मास्क के चल रहे लोगों के ऊपर शक्ति दिखाते हुए चालान काटने का काम किया है।
सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार 100 से अधिक लोगों के चालान काटे गए और साथ ही मास्क लगा कर चलने की समझाईश दी गई। कहा जाता है कि टू व्हीलर, फोरविलर वाहन आदि बगैर मास्क लगाए लापरवाही से चल रहे है जबकि अभी वक्त हालात बहुत बुरा चल रहा है। आये दिन जिले में कोरोना के संक्रमित होने की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है ऐसे में आला अधिकारियों ने लोगों को समझाते हुए मास्क लगा कर वाहन चलाने की समझाईस दिए।