
एक दशक पूर्ण होने के बाद भी अतिरिक्त कक्ष अपूर्ण
देव सिंह भारती :-
खण्डर में हो रहा तब्दील
जनपथ टुडे, डिण्डौरी, 10 दिसंबर 2020, ’’पढे़गा इंड़िया तभी तो बढ़ेगा इंड़िया’’ ये लाईन सुनने में बड़ी अच्छी लगती हैं। बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए प्रदेश स्तर पर सरकार करोड़ों रुपये का बजट जारी कर तमाम योजनाएं संचालित करती हैं। परन्तु जमीनी स्तर पर आते आते इन योजनाओं का हाल बेहाल हो जाता हैं।
ऐसा ही एक मामला जनपद शिक्षा केन्द्र अमरपुर से महज 3 किलो मीटर की दूरी पर संचालित माध्यमिक शाला बिजौरी माल का प्रकाश में आया हैं। जहाॅ पर एक अतिरिक्त भवन का निर्माण विगत 2010 में ग्राम पंचायत रामगढ़ द्वारा प्रारम्भ कराया गया था। जोकि 10 वर्ष बीत जाने के बावजूद आज भी अपूर्ण स्थिति में अपनी दुर्दशा पर आसू बहा रही हैं, यह भवन लगातार खण्डर में तबदील होता जा रहा हैं। जिसमें लगे खिड़की, दरवाजे जंग लगकर गलना शुरू हो गया हैं। कुछ खिड़कियाॅ भी गायब हो चुके हैं। जहाॅ वर्तमान समय में आवारा मवेशियों ने अपना आशियाना बना लिए हैं। जिस सम्बंध में जिम्मेदारों का कहना हैं कि इस भवन निर्माण की राशि बसूली की कार्यवाही की गई हैं। यह प्रकरण जिला पंचायत में लगभग दो तीन वर्षो से लबिंत हैं। प्रकरण का निपटारा होने के बाद ही भवन पूर्ण कराने की व्यवस्था हो सकती हैं।