
धनवासी में प्रो कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 24 सितम्बर 2020, ग्रामीणों के पसंदीदा खेल कहे जाने वाले प्रो कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन अमरपुर ब्लॉक के धनवासी में किया गया।
जिसमें बेनगंगा क्लब बालाघाट ने बाजी मार ली प्राप्त जानकारी के अनुसार धनवासी में 20 सितंबर से दो दिवसीय प्रो कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें 70 टीमों के भाग लेने के कारण समयावधि बढ़ाते हुए, कल 23 सितम्बर को प्रो कबड्डी प्रतियोगिता का समापन किया गया।
ग्रामीणों की भारी भीड़ के बीच कल फाइनल मैच खेला गया जिसमें प्रथम स्थान बेनगंगा क्लब बालाघाट द्वितीय स्थान गोंडवाना युवा क्लब डूंगरगढ़ छत्तीसगढ़ एवं तृतीय स्थान सीजी मुंगेली को मिला उपरोक्त प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 10,000 द्वितीय पुरस्कार 5000 एवं तृतीय पुरस्कार ₹2500 विजेता टीमों को प्रदान किया गया। मैच के आयोजन में विशिष्ट अतिथि श्रीमती नीमा परस्ते सरपंच द्वारा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया गया। मैच के सफल संचालन में नवयुवक मंडल ग्राम धनवासी एवं ग्रामीणों का सराहनीय योगदान रहा। आयोजकों को जिले की किसी भी टीम के प्रथम तीन में नहीं आने का मलाल है, किन्तु प्रतियोगिता का आयोजन और निर्णय में पूर्ण पारदर्शिता का सभी मेजबान टीम प्रशंसा करते देखे गए वहीं छोटे से गांव में आयोजित इस प्रतिस्पर्धा की भी सराहना की जा रही है।