खुलेआम हो रहा अवैध रेत का परिवहन, माफियाओं को खनिज विभाग और पुलिस का संरक्षण

Listen to this article

सरकार को माफिया लगा रहे चूना

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 21 मार्च 2023, डिंडोरी जिले में अवैध रेत का परिवहन खुलेआम चल रहा है। रेत का अवैध खनन और परिवहन रोकने में प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है। । डिंडोरी जिले के गाड़ासरई, करंजिया, बजाग क्षेत्रो में अवैध रेत का परिवहन ट्रैक्टरों के माध्यम से किया जा रहा है। लाल खाटी, रूसा बंजर, सिवनी नदी से ट्रैक्टरों के जरिये नदियों से अवैध रेत का परिवहन लगातार किया जा रहा है दिन दहाड़े अवैध खनन स्थानीय वाहन मालिकों द्वारा कराया जा रहा है तब भी खनिज विभाग कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है। अवैध खनन व परिवहन की जानकारी खनिज विभाग के साथ पुलिस को भी है लेकिन कोई कार्यवाही नही की जा रही। जिससे सरकार को रोजाना लाखों रुपए का चूना लग रहा है। रेत माफिया ट्रैक्टरों के माध्यम से नदियों से रेत निकालकर बेच रहे है और अपनी जेब भर रहे है। रेत के अवैध परिवहन पर करंजिया टीआई भूपेंद्र सिंह ने बताया कि जब भी इस तरह की जानकारी लगती है तो खनिज विभाग की टीम के साथ दबिश देकर कार्यवाही की जाती है। कुछ जगह पर अनूपपुर जिला लगा हुआ है जंहा पर कार्यवाही करने के पहले भनक लगते ही ट्रेक्टर वाले भाग जाते है। इसी तरह से बजाग थाना प्रभारी रंजीत सैयाम का कहना है कि अवैध रेत परिवहन पर नजर रखी जा रही है और खनिज विभाग के साथ कार्यवाही भी की गई है। मेहंदवानी क्षेत्र में भी चाबी तरफ से अवैध रेत का परिवहन होने की जानकारी सामने आ रही रही है। सूत्रों की माने तो मंडला जिले की रेत खदान बन्द है उसके बाद भी जिले में रेत आ रही है। जिले में स्थानीय स्तर पर खुलेआम रेत का अवैध कारोबार चल रहा है जिसकी जानकारी ठेकेदार के लोग भी पुलिस और खनिज विभाग को दी जाती है तब भी इन माफियाओं के विरूद्ध कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। वहीं कहीं कहीं पुलिस अवैध रेत खनन करने वालों को खुलेआम संरक्षण देते दिखाई दे रही है। ठेकेदार के लोगों पर माफिया अनर्गल आरोप और धमकी देने का आरोप लगा कर, पुलिस का संरक्षण प्राप्त कर अवैध कारोबार की अंजाम दे रहे है। पूरे जिले में बड़ी मात्रा में रेत के अवैध कारोबार से सरकार को राजस्व को क्षति हो रही है वहीं रेत के अधिकृत ठेकेदार की भी अवैध कारोबार के चलते आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।इनका कहना है :-

हमने पूरे जिले का रेत ठेका लिया है जिसकी रॉयल्टी हम चुका रहे है लेकिन गाड़ासरई, करंजिया तरफ ट्रैक्टरों के माध्यम से अवैध रेत नदियों से चोरी की जा रही है। जिससे सरकार को राजस्व का नुकसान तो हो ही रहा है साथ ही हमको भी नुकसान उठाना पड़ रहा है। इस बारे में जिले के कलेक्टर को आवेदन देकर अवगत करा चुके है। लेकिन कोई कार्यवाही नही की जा रही ।

शर्मा एसोसिएट अधिकृत
(राजू खान)

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000