
प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर राम मंदिर शहपुरा में हुआ हनुमान चालीसा पाठ
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 17 सितंबर 2021, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म उत्सव को लेकर शुक्रवार को श्री राम मंदिर शहपुरा में दीर्घायु की कामना करते हुए भाजपा मंडल के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने श्री हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन्म उत्सव को लेकर भाजपा कार्यकर्ता सेवा संकल्प के रूप में मना रही है।
इस दौरान मंडल अध्यक्ष घनश्याम कछवाहा,अनिता कछवाहा,महिला मोर्चा अध्यक्ष गिरजा कारपेंटर, राजेश गुप्ता,सतेंद्र जैन,महामंत्री सुरेन्द्र साहू,दिलीप झारिया, राहुल रैकवार,आशीष कुमार गौतम व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
राम मंदिर में की साफ सफाई ,लोगो को टीकाकरण के लिये किया जागरूक
नगर के राम मंदिर में भाजपा द्वारा देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 71 वे जन्मदिन के उपलक्ष पर भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा साफ सफाई की गई। इसके बाद टीकाकरण केंद्र जाकर टीकाकरण की जानकारी ली साथ ही लोगो को टीकाकरण के लिये जागरूक किया।