
विद्यार्थी परिषद ने महाविद्यालय में यूजी और पीजी की 25% सीट वृद्धि की मांग की
उच्च शिक्षा मंत्री के नाम शासकीय चंद्र विजय महाविद्यालय प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा
जनपथ टुडे , डिंडोरी, 24 सितंबर 2021, विद्यार्थी परिषदके द्वारा प्रति वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी जिले के हजारों विद्यार्थियों के प्रवेश को ध्यान में रखते हुए महाविद्यालयों की यूजी पीजी की प्रत्येक विषय की 25% सीट वृद्धि हेतु प्रथम द्वितीय तृतीय चरण में जिन विद्यार्थियों का लिस्ट में नाम नहीं आया उन विद्यार्थियों को ऑफ लाइन एडमिशन दिए जाने की मांग की। सभी विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों को सीट उपलब्ध कराई जाए।
अपनी मांग के संबंध में विद्यार्थी परिषद के द्वारा उच्च शिक्षामंत्री के नाम सीवी महाविद्यालय के प्राचार्य की ज्ञापन दिया। इस दौरान सभी कार्यकर्ता, कॉलेज अध्यक्ष सत्यम मानिकपुरी, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य लीला बनावल, कॉलेज मंत्री निदा खान, जागृति मार्को, अभय प्रधान, लकी रैकवार, विजय बघेल अर्जित रजक अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।