संस्कार पब्लिक स्कूल शहपुरा में विधिक जागरुकता शिविर संपन्न
तहसील विधिक सेवा समिति के द्वारा विधिक जागरुकता कार्यक्रम में व्यवहार न्यायधीश वर्ग 2 रविशंकर भलाबी सहित अधिवक्ता रहे उपस्थित
जनपथ टुडे, शहपुरा, 23 सितंबर 2021, बुधवार को तहसील विधिक सेवा समिति शहपुरा जिला डिंडोरी के तत्वाधान में संस्कार पब्लिक स्कूल में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें संस्कार पब्लिक स्कूल के संचालक अविनाश प्रसाद झारिया के द्वारा शिविर के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई इस बीच व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 2 रविशंकर भलावी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
अधिवक्ता संघ शहपुरा के वरिष्ठ अधिवक्ता आर.के. पाठक एवं सामाजिक कार्यकर्ता अधिवक्ता निर्मल कुमार साहू, गणेश प्रसाद चंदेल की उपस्थिति विशेष रही। कार्यक्रम में न्यायाधीश रविशंकर भलावी ने बताया कि बच्चों को बचपन से ही उनके अधिकारों के बारे मे जानकारी देना चाहिए साथ ही एक अच्छे निर्देश के साथ उनके भविष्य की कल्पना करनी चाहिए। इस दिशा में लगातार बच्चों को मार्गदर्शन माता-पिता एवं शिक्षकों के माध्यम से दिया जाना चाहिए, साथ ही न्यायाधीश रविशंकर भलावी ने बच्चों को प्रथक प्रथक हर वर्ग के बारे में जानकारी दी।
बच्चों ने न्यायाधीश महोदय से प्रश्न पूछे और उन्हें उनके सवालों का बहुत ही अच्छे ढंग से जवाब देते हुए समझाया। बच्चे बड़ी उत्सुकता के साथ न्यायाधीश रविशंकर भलावी से प्रश्न कर रहे थे कक्षा सातवीं के छात्र रूद्रमणि साहू ने एफआईआर के बारे में सवाल पूछा कक्षा तीसरी की छात्रा अंशिका साहू ने आर्मी में जाने के लिए क्या करना चाहिए अपना सवाल किया, रिचा झारिया ने पूछा की अगर पुलिस हमारा एफआईआर दर्ज न करें तो क्या करना चाहिए। न्यायाधीश महोदय ने सरलता के साथ सभी बच्चों के सवालों का जवाब दिया और उन्हें हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। न्यायाधीश रविशंकर भलावी ने बच्चों को न्यायालय में आने के लिए आमंत्रित किया। बच्चे न्यायालय आकर न्यायालय की कार्यवाहियों के बारे मे जानकारी ले सकते है।
इसी क्रम में अधिवक्ता आर.के पाठक ने बताया कि बच्चों को दो पहिया वाहन नहीं चलाना चाहिए यदि चलाते हैं तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई होगी एवं बेवजह परेशान मे फंस सकते है। इसी प्रकार अधिवक्ता निर्मल कुमार साहू ने बच्चों को साइबर क्राइम के संदर्भ में जानकारी दी एवं बताया कि व्हाट्सएप, फेसबुक का उपयोग यदि बच्चे करते हैं तो बड़ी सावधानी के साथ सोशल साइट का उपयोग करना चाहिए, साथ ही मोबाइल उपयोग करते समय यदि किसी अनजान व्यक्ति का कॉल आ जाता है तो सावधानी से बात करना चाहिए। यदि पासवर्ड वगैरह कुछ भी पूछा जाता है तो उसकी जानकारी न दें एवं सोशल साइट का उपयोग सावधानी पूर्वक करें क्योंकि इस समय साइबर अपराध बहुत तेजी से बढ़ रहा है। इसी क्रम में संस्कार पब्लिक स्कूल के संचालक अविनाश प्रसाद झारिया ने बताया कि बच्चे हर क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं एवं अच्छी शिक्षा नवाचार के दिशा में भी उनकी रूचि बढ़ रही है।
अंत मे कार्यक्रम के समापन में विद्यालय के संचालक अविनाश झारिया एवं सविता झारिया ने न्यायाधीश रविशंकर भलावी को स्मृति चिन्ह एवं कलम देकर सम्मानित किया अधिवक्ता आर के पाठक एवं अधिवक्ता निर्मल साहू को पुष्पगुच्छ एवं कलम देकर सम्मानित किया इस बीच विद्यालय परिवार से खेलन लाल झारिया,कोमल सिंह वरकडे, वीरेंद्र साहू, अजय साहू ,तनु बरमैया, अंजलि साहू ,मीनाक्षी, माधवी, सरिता साहू आकांक्षा तिवारी संगीता बरमैया सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे हैं।