
कोविड-19 सर्वेलेंस का संचालन एवं माॅनीटरिंग के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 3अगस्त 2021, कलेक्टर रत्नाकर झा ने किल कोरोना-3 अभियान के अंतर्गत सर्दी, खांसी और बुखार के लक्षणयुक्त रोगियों के प्राथमिक उपचार और कोविड-19 सर्वेलेंस का संचालन तथा टीकाकरण संबंधी कार्याें की माॅनीटिरिंग के लिए विकासखण्डवार ड्यूटी लगाने के आदेश जारी किए हैं। जारी आदेश के मुताबिक अष्विनी झारिया, उप संचालक कृषि को विकासखण्ड डिंडौरी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी प्रकार से एसडीओ जल संसाधन अमित कुमार उईके को विकासखण्ड शहपुरा, अनुविभागीय अधिकारी वनमण्डल डिंडौरी बंसत पिछौडे़ को विकासखण्ड अमरपुर, अनुविभागीय अधिकारी उत्पादन वनमण्डल डिंडौरी आर.एल. परस्ते को विकासखण्ड बजाग, कार्यपालन यंत्री आरईएस डी.एस. बघेल को विकासखण्ड करंजिया, महाप्रबंधक पीएमजीएसवाय डिंडौरी यू.के. गौठिया को विकासखण्ड मेंहदवानी तथा सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग डिंडौरी सुश्री दिव्या राय को विकासखण्ड समनापुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
कलेक्टर श्री झा के निर्देशानुसार उक्त अधिकारी सर्वेक्षण दल द्वारा किये जा रहे रहे कार्याें का पर्यवेक्षण। सर्वेक्षण दल द्वारा एकत्र नमूने की कार्रवाई की निगरानी। कंटेनमेंट क्षेत्रों जिसमें माईक्रो एवं मैक्रो कन्टेनमेंट शामिल हैं वहां की गतिविधियों की माॅनीटरिंग करेंगे।
विकासखण्ड अंतर्गत संचालित सहकारी उचित मूल्य की दुकान में मुख्यमंत्री खाद्यान्न सुरक्षा एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 5 माह का निःशुल्क खाद्यान्न वितरण की जानकारी प्रस्तुत करेंगे। टीकाकरण अभियान के तहत विकासखण्डवार नियुक्त नोडल अधिकारियों से संपर्क एवं समन्वय कर टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा करेंगे।