

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 28 जुलाई 2020, गाड़ासरई लगातार बरसात का इंतजार करते किसानों के चेहरे आज शुरू हुई झमाझम बरसात से मिल उठे, दोपहर 12 के करीब तेज बारिश की शुरुआत से लोगो ने भी राहत की सांस ली। गौरतलब है कि कई दिनों से बरसात न होने से लोग गर्मी और उमस से हलकान थे आज राहत मिली है लोगो को।