
पंचायत चुनाव में निक्षेप की राशि वापस किये जाने की सूचना
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 25 जनवरी 2022, शहपुरा, पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों द्वारा जमा की गई निक्षेप की राशि वापस किये जाने के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व, काजल जावला ने जानकारी देते हुए बताया कि 20.1.20 22 को मध्यप्रदेश निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चुनाव के समय जो सरंपच, पंच, जनपद सदस्य के द्वारा निक्षेप अमानत की राशि जमा की गई थी वह निर्धारित प्रपत्र भरकर प्राप्त की जा सकती है।
सरंपच व पंच के लिए निर्धारित किए गए क्लस्टर में आवेदन दे कर राशि प्राप्त की जा सकेगी। जनपद सदस्य के लिए तहसील कार्यालय में आवेदन पत्र दे कर राशि वापस प्राप्त किया जा सकेगा।