
मर्डर: बजाग में दासता पत्नी की नृसंश हत्या
आरोपी पति फरार, बजाग के बघरेली में वारदात
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 8 अप्रैल 2023, बजाग थाना अंतर्गत ग्राम बघरेली में एक महिला की नृशंस हत्या की वारदात प्रकाश में आई है। जानकारी के मुताबिक चरित्र संदेह के चलते आरोपी पति ने दासता पत्नी को मौत के घाट उतारा और फरार हो गया है। सूचना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आरोपी अमर सिंह और मृतिका बेला बाई उम्र 48 वर्ष पति पत्नी के रूप में भुरसी में रहते थे।जो गुरुवार को ग्राम बघरेली में रिश्तेदारी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने गये थे। इसी दौरान गुरुवार की देर रात अमर सिंह का दासता पत्नी बेला से विवाद हो गया और मारपीट हो गई। आरोप है कि गुस्से में आकर अमर सिंह ने बेला के प्राइवेट पार्ट में डंडे से चोट से चोट पहुंचाई।जिसकी जानकारी बेला बाई ने अपनी बहन को दी गई। जिसके बाद घायल बेला का घरेलू इलाज शुरू हुआ, लेकिन शुक्रवार की सुबह बेला ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है और आरोपी अमर सिंह की तलाश में टीम रवाना की हैं, जो संभावित स्थानों पर दबिश दे रही हैं।