
बाबुल सुप्रियो तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए
जनपथ टुडे, नई दिल्ली, 19 सितंबर 2021, प्रधानमंत्री द्वारा केंद्रीय मंत्रिमंडल से हटाए गए बॉलीवुड गायक बाबुल सुप्रियो कल शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस TMC में शामिल हो गए।
आसनसोल से सांसद बाबुल को टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी ने पार्टी की सदस्यता दिलाई। इसके बाद केंद्र सरकार ने शनिवार को उनकी सुरक्षा Z से घटाकर Y कर दी है।
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव में बड़े प्रयासों के बाद भी भाजपा की हार होने के बाद से, भाजपा के समर्थन में खड़े तमाम नेता भाजपा से पल्ला झाड़ने लगे हैं और इसी क्रम में एक बड़ा नाम बाबुल सुप्रियो ने कल भाजपा को छोड़कर TMC ज्वाइन कर ली।