
उत्कर्ष कोचिंग क्लासेस के छात्रों ने सीबीएससी परीक्षाओं में किया टॉप
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 12 मई 2023, डिंडोरी स्थित उत्कर्ष कोचिंग क्लासेस के छात्रों ने सीबीएससी परीक्षा अच्छे अंको से पास की। 12 मई को सीबीएससी बोर्ड द्वारा जारी 10 वी और 12 वी के परीक्षा परिणाम में संस्था के छात्र और छात्राओं ने बहुत अच्छे अंक प्राप्त किए है।
प्राप्त जानकारी के कक्षा 12 वी में चार्वी जोशी ने 90.6%, ओम बिलैया ने 86%, लोकेश झरिया 80.8% अंक प्राप्त किए, भूमिका बुद्धे 80%
कक्षा 10 वी में अंश प्रीत सिंह ने 93.2%, सुविज्ञ खंपरिया 84%, खुशी नामदेव 82.6%, अनुजा अवधिया 86%,
गौरतलब है कि उत्कर्ष कोचिंग क्लासेस के सभी छात्रों का परीक्षा परिणाम बेहतर रहा, छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय संस्था के शिक्षक श्री उत्कर्ष सिंह सेंगर को देते हुए उत्कर्ष कोचिंग क्लासेस का आभार भी व्यक्त किया है।