
वन ग्राम अजगर में विद्युत लाइनों के सुधार न होने से ग्रामीण परेशान
जनपथ टुडे,गौराकन्हारी से रजनी सरई के बीच में विद्युत लाईनो की देखरेख और सुधार कार्य नहीं होने से अजगर, रजनिसराई आदि ग्रामों में अक्सर विद्युत व्यवस्था बिगड़ जाती है और कई कई दिन तक ग्रामीण जन अंधेरे में बिना बिजली काम चलाते है।
विद्युत विभाग द्वारा इस क्षेत्र में सुधार कार्य नहीं किए जाने और जंगली क्षेत्र में हवा तूफान के चलते बरसात के दिनों में लाइट न रहने की समस्या आए दिन आती है विद्युत लाइनों का रखरखाव न होने से और लोगो की शिकायत पर सुधार कार्य नहीं होने से बरसात में ग्रामीणों को बड़ी समस्या होती है ये स्थिति सालो से बनी हुई है पर विद्युत विभाग अनदेखी कर रहा है।