कलेक्टर ने लिया नर्मदा तटों का जायजा, महिलाओं से जानी समस्या

Listen to this article

सुबह से जिला मुख्यालय के भ्रमण पर निकले कलेक्टर

व्यवस्थाओं को तत्काल सुधारने के लिए निर्देश

राजस्व विभाग एवं नगर परिषद का अमला रहा साथ में मौजूद

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 20 नवम्बर 2022, कलेक्टर विकास मिश्रा की त्वतरित कार्रवाई की कार्य प्रणाली से आम जनता में नई आशा का संचार होते देखा जा रहा है। कलेक्टर जहां सहज और सरल भाव से लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुन रहे हैं वही मौके पर ही संबंधित विभाग और अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश और कार्रवाई से उन्हें अवगत कराने की बात भी कह रहे हैं। रविवार की सुबह भी स्थानीय नर्मदा तटों का भ्रमण करते हुए मौके पर मौजूद पुराने निर्माण कार्य एवं अन्य संसाधनों का निरीक्षण किया इस दौरान राजस्व विभाग एवं नगर परिषद के अमले को व्यवस्थाओं में सुधार तत्काल करने के निर्देश दिए।


भ्रमण के दौरान ही इमली कुटी रोड में लकड़ी बेचने जिला मुख्यालय में पहुंची नजदीकी ग्राम पंचायत पड़रिया कला गोपालपुर की बैगा महिला से भी बात की, कलेक्टर ने महिला से उसका हाल जाना तथा शासकीय योजनाओं के संबंध में जानकारी ली , महिला ने कलेक्टर को बताया कि उसे कोई योजना का लाभ नहीं मिल रहा है जिस पर कलेक्टर ने जनपद सीईओ को फोन पर महिला की पूरी जानकारी निकालने के निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान ही कलेक्टर विकास मिश्रा इमली कुटी वार्ड क्रमांक एक में पहुंचे जहां स्थानीय वार्डवासी महिलाओं ने नगर परिषद के द्वारा आवास एवं पेयजल की समस्या को लेकर शिकायत की। वार्ड नंबर 1 में रहने वाली महिला मीरा बाई ने कलेक्टर को बताया कि आवास पट्टा एवम नक्शा पास कराने के नाम पर नगर परिषद के ही कर्मचारियों ने उससे ₹3000 ले लिए जिस पर कलेक्टर नाराज हुए उन्होंने सीएमओ को तत्काल फोन लगाकर संबंधित कर्मचारियों से उक्त महिला को तत्काल पैसे वापस कराए जाने की बात कहीं तथा पूरी डिटेल उनके सामने रखने के निर्देश दिए । भ्रमण के दौरान मौजूद राजस्व विभाग एवं नगर परिषद के अमले को हितग्राही मूलक योजनाओं को नियमतः प्रमुखता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जोगी टिकरिया तक नर्मदा घाटों का निरीक्षण किया इस दौरान आम लोगों की समस्याएं भी सुनी और मौके पर मौजूद अधिकारी और कर्मचारियों तथा संबंधित विभागों को व्यवस्थाओं में तत्काल सुधार करने के निर्देश दिए।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000