
“पेंशन मनोकामना यात्रा” में शामिल होकर राजसभा सांसद संपतिया उइके ने अध्यापकों को दिया आश्वासन
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 8 अक्टूबर 2021, नर्मदा उदगम स्थली अमरकंटक में रविवार को “पेंशन मनोकामना यात्रा” का आयोजन राज्यसभा सांसद संपतिया उइके
के मुख्य आतिथ्य एवं आजाद अध्यापक शिक्षक संघ प्रांत अध्यक्ष भरत भाई पटेल की अध्यक्षता में किया गया। जिसमे बहुत बड़ी संख्या में अध्यापकों ने शिरकत कर कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज करवाते हुए सभी शिक्षकों की मांगों को पुरजोर तरीके से रखा गया। आयोजन मुख्यत पुरानी पेंशन बहाली हेतु किया गया जिसमें प्रदेश के सभी जिलों से अध्यापक एव अध्यापिका सम्मिलित हुए।
भरत पटेल ने कहा बिना पेंशन की सरकारी नौकरी वैसी ही है जैसे बिना आत्मा का शरीर।2004 के बाद पुरानी पेंशन बंद कर दी गयी है। वर्तमान में जो अध्यापक शिक्षक रिटायर होते हैं उन्हें राष्ट्रीय पेंशन योजना में मात्र 800 से 1500 रुपये पेंशन मिलती है। इस नाम मात्र की पेंशन से न ही बीमारी में इलाज हो पाता है न ही जीवन यापन हो पाता है। प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान से आग्रह किया कि आपने ही अध्यापको को शिक्षा विभाग में संविलियन किया और 7वा वेतमान दिया है। अब मुख्यमंत्री जी से पूरी उम्मीद है कि हम अध्यापको को 2004 के पूर्व की पुरानी पेंशन भी बहाल करेंगे। इस पेंशन मनोकामना यात्रा में माँ नर्मदा उद्गम स्थल पर पूजा अर्चना कर मनोकामना की गई कि मां इस मनोकामना को पूर्ण करे।
कार्यक्रम के अगले चरण में उक्त पेंशन मनोकामना यात्रा राजा राम के दरबार ओरछा एवं महाकाल मंदिर उज्जैन में भी की जायेगी ।भरत पटेल ने कहा कि 25 दिसंबर 2021 तक यदि पुरानी पेंशन बहाल नही की गई तो आगामी समय में भोपाल में आमरण अनशन प्रारम्भ कर दिया जायेगा।
कार्यक्रम में राजसभा सांसद संपतिया उइके ने कहा की आप लोगो की मांग उचित है मै इस हेतु माननीय मुख्यमंत्री से आपकी बात जरूर राखूंगी। भाजपा सरकार ने ही शिक्षा कर्मी से शिक्षक बनाया है, भाजपा सरकार ही आपको पुरानी पेंशन दिलवायेगी आप ईमानदारी से कार्य करते रहे।
इस कार्यक्रम में पूरे प्रदेश से शिक्षक उपस्थित हुए आस पास के जिलों से बहुत तादात में शिक्षक पहुंचे वहीं डिंडोरी आजाद शिक्षक संघ के अध्यक्ष देवेंद्र दीक्षित के नेतृत्व में सभी विकास खंडों, संकुलों के शिक्षक अमरकंटक पहुंचे जिसमें मातृ शक्ति की उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही।