
जलभराव का जायजा लेने नगर परिषद अध्यक्ष, पार्षद और अमला पहुंचा वार्डो में
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 14 जुलाई 2020, आज सुबह से भारी बरसात के बाद नगर में अलग अलग जगहों पर पानी निकासी में आ रही समस्याओं और पानी के जमाव की स्थिति का जायजा लेने नगर परिषद अध्यक्ष पंकज सिंह तेकाम, नगर पालिका अधिकारी शशांक आर्मो, सब इंजीनियर, सुरेन्द्र शुक्ला सहित अमले ने नगर के विभिन्न वार्डो का जायजा लिया। जल जमाव और बरसात के पानी की निकासी में आ रही समस्याओं का निरीक्षण कर अमले को शीघ इनके निदान हेतु निर्देश दिए गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड 5, 7,12 नर्मदा गंज पुरानी डिंडोरी के वार्डो का दौरा किया जहां पार्षद पुरुषोत्तम विश्वकर्मा, रीतेश जैन, आलोक शर्मा ने भी टीम के साथ स्थितियों का जायजा लिया।