
अंशकालीन कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
कर्मचारियों को स्थाई कर्मी या दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी घोषित करने की मांग
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 11 अक्टूबर 2022, (प्रकाश मिश्रा) – मध्य प्रदेश लघु कर्मचारी संघ के बैनर तले जिले भर के अंशकालीन कर्मचारियों ने जिला मुख्यलय मे रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए अंशकालीन कर्मचारियों को स्थाई कर्मी अथवा दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी घोषित करने की मांग की है। मुख्यमंत्री तथा मुख्य सचिव मध्य प्रदेश शासन के नाम सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि प्रदेश एवं जिला स्तर पर वर्ष 1994 , 95 से लगातार शासन के विभिन्न विभागों में लगभग 20 हजार अंशकालिक कर्मचारी कार्यरत हैं विशेषकर आदिवासी विभाग के अंतर्गत छात्रावास स्कूलों कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारी है जो शासन से निर्धारित मजदूर मद में 5 हजार रूपए मासिक मानदेय पर लंबे समय से कार्य कर रहे हैं, ऐसे सभी अंशकालीन कर्मचारियों को कभी भी सेवा से पृथक कर दिया जाता है जिससे उन्हें उनके परिवार का पालन पोषण करने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है साथ ही शासन की किसी योजना का लाभ भी उन्हें नहीं मिल पाता है।
अंशकालीन प्रकोष्ठ की जिला शाखा ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा है कि अंशकालीन कर्मचारी भाई बहनों को स्थाई कर्मी या दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी घोषित करें ताकि उनके भविष्य और उनका परिवार सुरक्षित हो सके ।बता दें कि जिले भर में लगभग 5 हजार अंशकालीन कर्मी है जो विभिन्न विभागों में कार्यरत होकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।