
पटवारी कल से सामूहिक अवकाश पर
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 1 अगस्त 2021, पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग के कर्मचारी अधिकारियों की लंबे समय से जारी हड़ताल के बाद अब पटवारी अपनी मांगो को लेकर तीन दिनों के सामूहिक अवकाश पर जा रहे है।
गौरतलब है कि सोमवार से गुरुवार तक पटवारी तीन दिन के सामूहिक अवकाश पर रहेंगे और इस अवधि में सभी सरकारी App भी unsatall है साथ ही आबादी सर्वे, गिरदारी सहित अन्य सरकारी कार्य होंगे प्रभावित होगे।