करंजिया में ज़िद का आयोजन संपन्न

Listen to this article


जनपथ टुडे, करंजिया, 2 फरवरी 23, विकासखंड मुख्यालय करंजिया के उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में ग्रामीण महिलाओं की खेलकूद प्रतियोगिता का विकास खंड स्तरीय आयोजन का समापन हुआ। आनंद उत्सव के अंतर्गत दिनांक 14 जनवरी से 28 जनवरी तक विकासखंड के सभी पंचायतों के विभिन्न कलस्टर में आयोजित आनंद उत्सव के कार्यक्रम से चयनित महिला प्रतिभागियों को इस आयोजन में सहभागिता के लिए बुलाया गया। सुदूर वन क्षेत्र के महिला प्रतिभागियों के द्वारा अपनी खेल प्रतिभा के प्रदर्शन का अवसर इस मंच से प्रदान किया गया। आनंद उत्सव के इस कार्यक्रम में कबड्डी, खोखो, रस्सा खींच, त्रिटंगी दौड़, जलेबी दौड़, मटका दौड़ जैसे विधाओं को शामिल किया गया। आनंद उत्सव के विकासखंड स्तरीय इस आयोजन को ज़िद नाम दिया गया। यह कार्यक्रम पूर्णत: महिलाओं के लिए रखा गया। खेल प्रतिभाओं के परिणाम अनुसार कबड्डी में विजेता ग्राम पंचायत रूसा, उपविजेता ग्राम पंचायत बुंदेला रहे। इसी प्रकार खो खो में ग्राम पंचायत रामनगर विजेता रही एवं उपविजेता का खिताब ग्राम पंचायत बोदर को प्राप्त हुआ। त्रिटंगी दौड़ में चंद्रकली यादव, चुहचुही धनमत पट्टा बिजोरी, रस्साकशी में ग्राम पंचायत पाटन की टीम विजेता एवं ग्राम पंचायत बरनई उपविजेता का स्थान प्राप्त किया।

इसी प्रकार विभिन्न प्रतियोगिताओं में छोटी बाई गोपालपुर रामेश्वरी परस्ते खारीडीह, रानू कुशराम बरबसपुर पार्वती मार्को रामनगर कलावती बरबसपुर अनुपा खम्हारखुदरा रोशनी आर्मो रुसा जयंती परस्ते चंद्रकली, छोटी बाई आदि ग्रामीण प्रतिभाओं ने अपना दमखम दिखाते हुए पुरस्कारों पर अपना कब्जा जमाया।

जनपद पंचायत उपाध्यक्ष गीता पट्टा के द्वारा सभी को मेडल मोमेंटो एवं नगद राशि का वितरण कर सम्मानित किया गया एवं खेल प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त बालिकाओं के द्वारा निर्णायक का दायित्व निभाया गया।विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई एवं उपस्थितजनों को आनंद उत्सव के दौरान आनंदित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से नरबदिया मरकाम जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा भाजपा डिंडोरी, शोभा तिवारी समाजसेवी समनापुर जिला डिंडोरी, ज्योति प्रकाश धुर्वे जिला पंचायत सदस्य डिंडोरी, श्रीमति गीता पट्टा उपाध्यक्ष जनपद पंचायत करंजिया, मनीषा, उमेश राय जनपद सदस्य जनपद पंचायत करंजिया, ज्योति जामोत्री पेंड्रो सरपंच ग्राम पंचायत करंजिया, विकासखंड के महिला जनप्रतिनिधियों ने मंच की शोभा बढ़ाते हुए खेल प्रतिभाओं का सम्मान किया। जिले से कलेक्टर सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी ओ पी सिरसे जिला योजना अधिकारी, मीना परते आजीविका मिशन, ब्रजभान सिंह गौतम बीआरसी बजाग,, अजय कुमार राय बीआरसी करंजिया सहित हरिश्चंद्र द्विवेदी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत करंजिया, दिनेश बरकड़े नायब तहसीलदार करंजिया सहित ग्राम के द्वारका प्रसाद गुप्ता, दिलीप ताम्रकार, राजेश वंशकार, कलाम खान नितिन राय सहित कार्यक्रम के आयोजन की टीम से पीटीआई दिलीप सोनवानी, मनीषा मरावी, राजकुमारी, श्याम सूरज मरावी, प्रदीप खलको, रामप्रसाद पटले, लक्ष्मी बनावल, पार्वती सिग्राम, हेमलता साक्षी सोनवानी, सानिया मरावी, पूजा यादव, परमेश्वरी काजल कश्यप, कुंती धुर्वे ओमवती सहित बीआरसी की टीम अरुण यादव, शैलेश जैन, राजेश उमरिया, तैय्यब हुसैन, खिलेश्वर तिवारी, सुनील नामदेव सहित विकासखंड के शिक्षकों एवम सीएसी ने कार्यक्रम को सफलता पूर्ण संपन्न किया।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000