
नपा उपाध्यक्ष, पार्षद और डीपीसी ने लगवाया कोरोना टीका
50 हजार के करीब पहुँचा टीकाकरण
जनपथ टुडे डिंडोरी 9 अप्रैल 2021, कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच जिले में कुल टीकाकरण पचास हजार के करीब पहुंच चुका है। जिला अस्पताल परिसर में स्थापित कोरोना टीकाकरण केंद्र में रोजाना सैकड़ों की संख्या में टीका लगवाने लोग पहुंच रहे हैं। शुक्रवार को आमजनों के साथ नगर परिषद उपाध्यक्ष महेश पराशर, पार्षद रितेश जैन जिला समयवक सर्व शिक्षा अभियान राघवेंद्र मिश्रा सहित अन्य शासकीय कर्मचारियों ने भी कोरोना का दूसरा डोज लगवाया है।
.
गौरतलब है कि अप्रैल के प्रारंभिक दिनों से ही कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है। जिससे नागरिकों में चिंता पैदा हो गई है। इसी के मद्देनजर सरकार ने भी सभी नागरिकों को कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम से जोड़ संक्रमण से बचाने की कोशिश शुरू की है।