
जिले से महाराष्ट्र गए मजदूर युवक की पत्नी व बच्चों को अगवा कर युवक को बनाया बन्दी
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 5 मार्च 2021, मेहंदवानी जनपद अंतर्गत ग्राम खरगवारा के निवासी जगन्नाथ अहिरवार से प्राप्त जानकारी के अनुसार उनका 32 वर्षीय पुत्र राजेंद्र अहिरवार उसकी 30 वर्षीय पत्नी लक्ष्मी बाई 7 वर्षीय पुत्र के साथ 18 जनवरी 2021 को सतारा महाराष्ट्र मजदूरी करने गए थे। जिन्हे जिले के कुछ दलालों द्वारा गांव के अन्य लोगों के साथ भेजा गया था। मेरे पुत्र द्वारा अपने साथी के मोबाइल से मुझे 2 मार्च मंगलवार की रात्रि 8:00 बजे फोन पर बताया कि ठेकेदार के आदमी उसकी पत्नी और पुत्र को अगवा कर ले गए हैं और उसे कंपनी में बंधक बना लिया गया है। उसे कंपनी से बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है। ठेकेदार के गुर्गों का कहना है कि अगर कंपनी के बाहर गए तो झूठे मामले में फंसाया देंगे और बीवी भी वापस नहीं आएगी। यदि चुपचाप रहे तो एक-दो सप्ताह में तेरी पत्नी वापस आ जाएगी। कंपनी से बाहर जाने पर ठेकेदार द्वारा मारपीट की जाती है काम से छुट्टी भी नहीं दी जाती है और मजदूरी भी नहीं दी जा रही है।
जगन्नाथ ने बताया कि मेरे पुत्र को संजू बघेल पिता बृजलाल निवासी लूटी टोला, मोहतरा, विकासखंड करंजिया द्वारा ₹500 प्रतिदिन की दर से मजदूरी दिलवाने का कहकर बुलेरो से आकर गांव से लेकर गया था, मेरे पुत्र के साथ गांव के अन्य महिला पुरुष भी गए हैं जो कि ठेकेदार यूनिस खान, आदित्य जूस फैक्ट्री सितारा, जिला सांगली महाराष्ट्र में काम करने की जानकारी मुझे है। पूरी घटना की जानकारी जगन्नाथ अहिरवार ने पुलिस अधीक्षक डिंडोरी को देते हुए पुत्र व पुत्रवधू को मुक्त करवाने की मांग की है। आवेदन में संजू बघेल और यूनिस खान के विरुद्ध शिकायत की गई है।