
चकरार नदी में आज एक युवक की लाश मिली
जनपथ टुडे, डिंडोरी, बजाग, 1 सितम्बर 2020, प्राप्त जानकारी के अनुसार बजाग थाना अंतर्गत सिंहपुर में चकरार नदी में एक अज्ञात युवक की लाश की सूचना दोपहर बाद मिली। जिसकी जानकारी लगते ही बजाग पुलिस मौके पर पहुचीं और शव को नदी से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने की जानकारी बजाग थाना प्रभारी अनुराग जामदार ने दी फिलहाल मृतक युवक की पहचान नही हो पाई है।