
राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई समनापुर द्वारा सात दिवसीय शिविर
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 24 मार्च 2021, प्रेमपुर (विकासखंड समनापुर) में सात दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ दिनांक 21/03/2021 को महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. चैनसिंह परस्ते जी के संरक्षण में एन.एस.एस. प्रभारी प्रो. काशीराम परते,सलाहकार प्रो.किशोरकुमार श्रीवास्तव के निर्देशानुसार महाविद्यालय के कुल 50 विद्यार्थियो के द्वारा प्रेमपुर ग्राम में कैंप लगाया गया है। उन्होने जानकारी देते हुए बताया कि इस शिविर को लगाने का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों से जुड़कर विभिन्न कार्यक्रमों जैसे- नशा मुक्ति अभियान, स्वच्छता अभियान, बाल संरक्षण अभियान, महिला शिक्षा जागरुकता अभियान, वृक्षारोपण व जल संरक्षण, आयुष्मान कार्ड योजना, आत्मनिर्भर भारत, कोरोना वायरस से बचाव एवं टीकाकरण की जानकारी आदि मुद्दों पर परिचर्चा करके व्यवहारिक जीवन में जागरूकता फैलाने का कार्य किया जाएगा जिसके लिए रणनीति तैयार की जा रही है।
आगे उन्होने यह भी बताया कि समाज में फैली कुरीतियो व अंधविश्वास को दूर कर शिक्षा की समाज में भूमिका को कार्यक्रम के विभिन्न सोपानो में बताया जायेगा।
.
कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री अशोक कुमार सेन (प्रक्षेत्र प्रबंधक एवं संयोजक गायत्री परिवार ,डिंडोरी), रवि कुमार मिश्रा, नवल सिन्ह सैय्याम, दीपभान राठौर, रोहित सिन्ह चंदेल एवम ग्राम के गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रो. डा सविता मरावी के द्वारा किया गया जिसमें विशेष सहयोगी के रूप में डा उमा अरमो तथा अतिथि विद्वान श्री मुकेश जाटव, एस.आर.नंद्वंशी, ए.एस. लोधी, हैली थियोफिलस आदि के सहयोग से सम्पन्न हुआ।
शिविर के मीडिया प्रभारी प्रो. डा. उमा अरमो ने विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के दूसरे दिन आत्मनिर्भर भारत एवं ग्राम स्वरोजगार योजना की जानकारी रैली के माध्यम से ग्रामीणों को दिया गया।
.
तीसरे दिन बाल संरक्षण व महिला सशक्तिकरण की बात बताई गई जिसमें शिविर संरक्षक प्राचार्य श्री चैनसिंह परस्ते, NSS प्रभारी प्रो. काशीराम परते, मुख्य सलाहकार प्रो. किशोर कुमार श्रीवास्तव व प्रो. राजेश्वर पाटले की उपस्थिति के साथ मुख्य अतिथि के रूप में श्री विपिन डहेरिया (महिला एवं बाल विकास अधिकारी, समनापुर डिंडौरी) के द्वारा विस्तारपूर्वक बाल संरक्षण व समाज के उत्थान में महिला शिक्षा की भूमिका विषय पर चर्चा की गई। इसके अलावा डा. उमा ने बताया कि समाज में फैली कुरीतियां व अंधविश्वास जैसी समस्याओं का निपटारा कैसे किया जाए इस पर प्रश्न मंच के द्वारा ग्रामिणों को सुझाव दिया गया। उक्त कार्यक्रम का सफलतम मंच संचालन प्रो. डा. सविता मरावी के द्वारा किया गया।